CG- बीच सड़क युवक की बेदम पिटाई VIDEO: इंजीनियरिंग छात्र को बेसबॉल बैट और हॉकी से दौड़ा-दौडा कर पीटा.... लड़की के साथ कर रहा था बात.... कई बदमाशों ने मिलकर धुना.... देखें गैंगवार का LIVE वीडियो......
Chhattisgarh Gang War Live Video, Youth Brutally Thrashed, Engineering Student Beaten Up With Baseball Bat And Hockey Bilaspur News: इंजीनियरिंग छात्र (engineering student) पर 10-12 युवकों (10-12 youths) ने बेसबाल बैट, हॉकी स्टिक और पाइप (bseball bat, hockey stick and pipe) से हमला (attacked) कर दिया. फिर दौड़ा-दौड़ाकर उसकी पिटाई (run and beat) करते रहे. बिलासपुर में गैंगवार और गुंडागर्दी का VIDE0 सोशल मीडिया में तेजी से वायरल (VIDE0 of gang war and hooliganism in Bilaspur goes viral on social media) हो रहा है. लड़की (girl) के साथ बात कर रहा था. (Chhattisgarh gang war live video, youth brutally thrashed, Engineering student beaten up with baseball bat and hockey, Bilaspur News, attacked 10-12 youths)




Chhattisgarh Gang War Live Video, Youth Brutally Thrashed, Engineering Student Beaten Up With Baseball Bat And Hockey
Bilaspur News: इंजीनियरिंग छात्र (engineering student) पर 10-12 युवकों (10-12 youths) ने बेसबाल बैट, हॉकी स्टिक और पाइप (bseball bat, hockey stick and pipe) से हमला (attacked) कर दिया. फिर दौड़ा-दौड़ाकर उसकी पिटाई (run and beat) करते रहे. बिलासपुर में गैंगवार और गुंडागर्दी का VIDE0 सोशल मीडिया में तेजी से वायरल (VIDE0 of gang war and hooliganism in Bilaspur goes viral on social media) हो रहा है. लड़की (girl) के साथ बात कर रहा था. (Chhattisgarh gang war live video, youth brutally thrashed, Engineering student beaten up with baseball bat and hockey, Bilaspur News, attacked 10-12 youths)
तभी इंजीनियरिंग छात्र को बेसबॉल बैट और हॉकी से दौड़ा-दौडा कर पीट दिया. आयुष गोरख पिता अनिल गोरख जेके इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग थर्ड ईयर का छात्र है. शाम करीब 4.30 बजे वह अपनी बाइक को बनवाने के लिए अग्रसेन चौक गया था. वहां दुकान बंद होने पर वह वापस आ रहा था. तभी तारबाहर क्षेत्र स्थित लिंक रोड में स्काई जिम के पास पहुंचा था. उसी समय पुरानी रंजिश के चलते साहिल साहू, कष्णा साहू पुष्कर सहित 10-12 युवक आए और उसकी जमकर पिटाई कर दी. (Chhattisgarh gang war live video, youth brutally thrashed, Engineering student beaten up with baseball bat and hockey, Bilaspur News, attacked 10-12 youths)
युवक बेसबाल, हॉकी स्टिक और लोहे के पाइप के साथ पंच व नुकीले हथियार रखे थे. घायल युवक ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कर कराई है. सोशल मीडिया में CCTV फुटेज के साथ घायल युवक का VIDEO वायरल हो रहा है. CCTV कैमरे में युवक बाइक में खड़े होकर एक युवक और युवती के साथ बातचीत कर रहा है. तभी अचानक 10-12 युवक दौड़कर आते दिख रहे हैं. उन्हें देखकर बाइक सवार छात्र भागने की कोशिश करता है. लेकिन, युवकों ने अचानक उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. (Chhattisgarh gang war live video, youth brutally thrashed, Engineering student beaten up with baseball bat and hockey, Bilaspur News, attacked 10-12 youths)
फिर बीच सड़क में दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पिटाई करते रहे. जानलेवा हमले में उसके पीठ, हाथ, सिर, बांया हाथ, दाहिना पैर के घुटने और रीड़ की हड्डी में चोट लगी है. वह अभी भी चल नहीं पा रहा है. डॉक्टर ने उसे रेस्ट करने बोला है. बताया जा रहा है कि जिस समय छात्र अपनी बाइक में बैठकर बातचीत कर रहा था. उस समय एक लड़की भी थी. (Chhattisgarh gang war live video, youth brutally thrashed, Engineering student beaten up with baseball bat and hockey, Bilaspur News, attacked 10-12 youths)