CG- पूर्व मंत्री के बेटे का हाई वोल्टेज ड्रामा VIDEO: पूर्व गृहमंत्री के बेटे बीच सड़क पर बस के सामने लेट गए, शराब के नशे में जमकर किया हंगामा, कहा- मुझे मारो, लोगों को दी गालियां, देखें वीडियो......
Chhattisgarh, Former home minister son high voltage drama, Video Viral, lay down in front of the bus on the middle road, abused people, Korba: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पूर्व गृह मंत्री एवं रामपुर विधायक ननकीराम कंवर के बेटे संदीप कंवर ने देर रात नए बस स्टैंड पर जमकर हंगामा किया. बीजेपी नेता संदीप कंवर शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर ही लेट गए. उनका हाईवोल्टेज ड्रामा देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई.




Chhattisgarh, Former home minister son high voltage drama, Video Viral, lay down in front of the bus on the middle road, abused people
Korba: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पूर्व गृह मंत्री एवं रामपुर विधायक ननकीराम कंवर के बेटे संदीप कंवर ने देर रात नए बस स्टैंड पर जमकर हंगामा किया. बीजेपी नेता संदीप कंवर शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर ही लेट गए. उनका हाईवोल्टेज ड्रामा देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
बार-बार बस ड्राइवर को नीचे उतारने की बात कह रहे थे. बस चालक से किसी बात को लेकर संदीप कंवर का विवाद हो गया था. इस बात को लेकर वो उस ड्राइवर को बार-बार बुलाने की जिद कर रहते रहे और बस के सामने सड़क पर लेटकर लोगों को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे थे. वहां मौजूद लोग संदीप कंवर के हाथ-पैर जोड़ रहे थे कि वे किसी तरह से शांत हो जाएं, लेकिन वे किसी की नहीं सुन रहे थे. देखें वीडियो.....
शराब के नशे में धुत संदीप कंवर ने ये भी कहा कि मुझे मारो. पुलिस ने जैसे-तैसे संदीप कंवर को मनाकर उन्हें घर तक पहुंचाया. संदीप कंवर कोरबा क्षेत्र क्रमांक- 1 से जिला पंचायत सदस्य भी हैं.