CG- महिला पटवारी सस्पेंड BREAKING: VIDEO हुआ था वायरल... कलेक्टर ने की कार्रवाई... महिला पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित... निलंबन आदेश जारी... जानें मामला... देखें आदेश....

Chhattisgarh, female patwari suspended, video viral, Collector issued order दुर्ग। इन्द्रा मनोचा पटवारी प.ह.नं. 50 तह. व जिला दुर्ग को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। पटवारी इन्द्रा मनोचा के विरुद्ध भ्रष्टाचार के आचरण रिश्वत लिए जाने एवं मांगे जाने की वीडियो एवं आडियों क्लिपिंग सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। आरोप सही पाये जाने के कारण पटवारी इन्द्रा मनोचा के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई। दुर्ग कलेक्टर ने निलंबन आदेश जारी किया है।

CG- महिला पटवारी सस्पेंड BREAKING: VIDEO हुआ था वायरल... कलेक्टर ने की कार्रवाई... महिला पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित... निलंबन आदेश जारी... जानें मामला... देखें आदेश....
CG- महिला पटवारी सस्पेंड BREAKING: VIDEO हुआ था वायरल... कलेक्टर ने की कार्रवाई... महिला पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित... निलंबन आदेश जारी... जानें मामला... देखें आदेश....

Chhattisgarh, female patwari suspended, video viral, Collector issued order

 

दुर्ग। इन्द्रा मनोचा पटवारी प.ह.नं. 50 तह. व जिला दुर्ग को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। पटवारी इन्द्रा मनोचा के विरुद्ध भ्रष्टाचार के आचरण रिश्वत लिए जाने एवं मांगे जाने की वीडियो एवं आडियों क्लिपिंग सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। आरोप सही पाये जाने के कारण पटवारी इन्द्रा मनोचा के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई। दुर्ग कलेक्टर ने निलंबन आदेश जारी किया है।

 

जारी आदेश के मुताबिक, इन्द्रा मनोचा पटवारी प.ह.नं0 50 तह0 व जिला दुर्ग के विरुद्ध भ्रष्टाचार के आचरण रिश्वत लिए जाने एवं मांगे जाने की विडियों एवं आडियों क्लिपिंग प्राप्त होने से प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये जाने के कारण उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अपेक्षित है।

 

जारी आदेश के मुताबिक, अतएव अधोहस्ताक्षरकर्ता सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के उप नियम (1) / (2) के खण्ड (क) / (ख) के अधीन प्रदत शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए एतद् द्वारा इन्द्रा मनोचा पटवारी प.ह.नं. 50 तह0 व जिला दुर्ग को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

 

जारी आदेश के मुताबिक, निलंबन आदेश के प्रभावशील रहते हुए इन्द्रा मनोचा पटवारी प.ह.नं. 50 तह0 व जिला दुर्ग का मुख्यालय तहसील कार्यालय दुर्ग रहेगा तथा सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति प्राप्त किये बिना मुख्यालय नही छोडेगें। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता नियमानुसार देय होगा।

देखें आदेश