Chhattisgarh IAS Arrested BIG ब्रेकिंग: ED ने पूछताछ के बाद IAS सहित 3 को किया गिरफ्तार, आय से अधिक संपत्ति मामले में ED की बड़ी कार्रवाई.....
Chhattisgarh ED Raid, Enforcement Directorate arrests IAS Sameer Vishnoi from Chhattisgarh after questioning in a disproportionate assets case. The agency has also arrested Sunil Agarwal of Indramani Group & Laxmikant Tiwari, a relative of businessman Suryakant Tiwari who's under ED scanner रायपुर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने आईएएस समीर विश्नोई को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है. एजेंसी ने इंद्रमणि समूह के सुनील अग्रवाल और व्यवसायी सूर्यकांत तिवारी के रिश्तेदार लक्ष्मीकांत तिवारी को भी गिरफ्तार किया है, जो ईडी की जांच के दायरे में हैं।




Chhattisgarh ED Raid, Enforcement Directorate arrests IAS Sameer Vishnoi from Chhattisgarh after questioning in a disproportionate assets case.
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की। पहले ताबड़तोड़ छापेमारी की। अब ED ने पूछताछ के बाद IAS सहित 3 को गिरफ्तार किया है। आय से अधिक संपत्ति का मामला है।
आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने आईएएस समीर विश्नोई को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है. एजेंसी ने इंद्रमणि समूह के सुनील अग्रवाल और व्यवसायी सूर्यकांत तिवारी के रिश्तेदार लक्ष्मीकांत तिवारी को भी गिरफ्तार किया है, जो ईडी की जांच के दायरे में हैं।
ईडी की ये छापेमारी ऐसे वक्त पर हुई। जब विपक्ष लगातार जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है।
इससे पहले रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पत्र लिखा। जांच की कार्यवाही में पूरा सहयोग किये जाने की बात कही।