CG- सविता हत्याकांड का खुलासा: लिव-इन पार्टनर की गला दबाकर हत्या, प्रेमिका किसी और से करती थी फोन पर बात, नाराज प्रेमी ने पहले झगड़ा किया, फिर मार डाला, पहली पत्नी का भी किया था मर्डर......
Chhattisgarh Crime, Savita murder case revealed, girlfriend murder, lover arrested अंबिकापुर। प्रेमी ने ही लिव-इन पार्टनर की गला दबाकर हत्या की थी। सरगुजा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 48 घंटे के भीतर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। सुभाष नगर थाना गांधीनगर में सविता हत्याकांड में पुलिस को सफलता मिली। पिपरोल जिला बलरामपुर से आरोपी पकड़ा गया। मृतक महिला का मोबाइल पर बातचीत करना हत्या की वजह बना। आरोपी पूर्व मे भी अपनी पत्नी की हत्या के मामले मे आजीवन कारावास की सजा में 16 साल जेल की सजा काट चुका था।




Chhattisgarh Crime, Savita murder case revealed, girlfriend murder, lover arrested
अंबिकापुर। प्रेमी ने ही लिव-इन पार्टनर की गला दबाकर हत्या की थी। सरगुजा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 48 घंटे के भीतर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। सुभाष नगर थाना गांधीनगर में सविता हत्याकांड में पुलिस को सफलता मिली। पिपरोल जिला बलरामपुर से आरोपी पकड़ा गया। मृतक महिला का मोबाइल पर बातचीत करना हत्या की वजह बना। आरोपी पूर्व मे भी अपनी पत्नी की हत्या के मामले मे आजीवन कारावास की सजा में 16 साल जेल की सजा काट चुका था।
मृतिका सविता सिंह साकिम सुभाष नगर गांधीनगर सब्जी बाजार में सब्जी बेचने का कार्य करती थी। सविता सिंह घर के अंदर जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। प्रार्थी की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच किया गया जो मृतिका की मौत हत्यात्मक प्रकृति का होना पाए जाने से तत्काल सदर धारा 302 भा.द. स. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सरगुजा पुलिस को घटनास्थल के जांच पड़ताल एवं परिजनों द्वारा दिए गए बयान के आधार पर मामले के संदेही की पहचान किया जा कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था।
पुलिस टीम के सतत प्रयास एवं मुखबीर सुचना पर संदेही के परिचित ग्राम पिपरौल जिला बलरामपुर जाकर धरपकड़ का प्रयास किया गया जो संदेही द्वारा जंगल में लुकने छिपने का प्रयास किया जा रहा था, जो मौके पर ही संदेही कुंजलाल साकिन ककनेशा बेदरिपारा थाना बसंतपुर को पुलिस टीम के सतत प्रयास से पकड़ा गया। मामले के आरोपी कुंजलाल से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि मृतक महिला मेरी पत्नी के रूप में पिछले दो माह से रह रही थी, एवं मृतिका मोबाईल पर अपने एक अन्य परिचित से बातचीत करती थी।
जिस कारण अक्सर मृतिका से विवाद होता रहता था इसी कारण से मृतिका के साथ रंजिश भी रखता था, जो आरोपी द्वारा मृतिका को गमछे से गला दबाकर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया एवं घटना पश्चात आरोपी कुंजलाल मौक़े से भागकर पूर्व मे अपने जेल की सजा काटने के दौरान बने दोस्त के घर ग्राम पिपरौल चला गया, और जंगल में लुक छुप कर बचने का प्रयास कर रहा था, जो सरगुजा पुलिस की तत्परता से आरोपी को घटना के 48 घंटे मे पकड़कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी द्वारा घटना के बाद मृतक महिला का मोबाईल भी लेकर भाग गया था जिसे भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया,आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा घटना के 48 घंटे के भीतर खुलासा करने वाले विशेष गठित टीम को नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।