कोविड से बचाव हेतु स्कूली बच्चों को लगा वैक्सीन" एवम बांटे गए निःशुल्क चश्मे




कोविड से बचाव हेतु स्कूली बच्चों को लगा वैक्सीन" एवम बांटे गए निःशुल्क चश्मे
पंडरिया-: नगर से लगे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिरकोना में शासन के निर्देशानुसार 11से 14 आयु समूह के अध्ययनरत स्कूली बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया की टीम द्वारा कोरोना से बचाव हेतु CORBEVAX वैक्सीन की प्रथम खुराक लगाई गई। वैक्सीन लगवाने को लेकर बच्चों में गजब का उत्साह देखा गया, एवम बिना डर-भय के सभी बच्चों ने टीका के महत्व को समझते हुए स्वतः ही हँसी खुशी से टिका लगवाया। इस दौरान किसी भी बच्चे को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्यगत परेशानी नही हुई। संस्था के शिक्षक राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शाला में दर्ज कुल 86 बच्चों में से प्रथम चरण में 57 तथा द्वितीय चरण में 14 इस प्रकार कुल 71 छात्र- छात्राओं को कोविड से बचाव हेतु उक्त टीका लगाया गया। इस दौरान स्वास्थ विभाग की पूरी टीम, ग्राम पंचायत बिरकोना के सरपंच, सचिव , संकुल समन्वयक हमीद खान ,प्रधान पाठिका श्रीमती नंदनी चन्द्राकर, शिक्षक राजीव श्रीवास्तव, सुरेंद्र पटेल एवम पालकगण उपस्थित थे।
*आंख जांच कर दी गई चश्मा*
मिडिल स्कूल बिरकोना में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रपंडरिया के नेत्र सहायक एवम नोडल अधिकारी राजेश बिसारिया द्वारा प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला के सभी बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया तथा आवश्यकता वाले लगभग 20 बच्चों को निःशुल्क चश्मा वितरण विद्यालय आकर किया गया।