डीजल चोरी करने वाले गिरोह पर कबीरधाम सिटी कोतवाली पुलिस की गिरी गाज। दो डीजल चोर गिरफ्तार। रात्रि के समय सड़क किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी कर हो जाते थे फरार।

डीजल चोरी करने वाले गिरोह पर कबीरधाम सिटी कोतवाली पुलिस की गिरी गाज।    दो डीजल चोर गिरफ्तार।    रात्रि के समय सड़क किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी कर हो जाते थे फरार।

आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 01 बोलेरो वाहन, 01 नग पाईप एवं 04 नग जेरिकेन पुलिस ने किया जप्त।

 

कबीरधाम जिले के थाना चौकी क्षेत्रों से विगत 02 माह के अंतर्गत विभिन्न वाहनों से डीजल चोरी होने का शिकायत लगातार प्राप्त हो रहा था। वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह पर अंकुश लगाने कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों एवं साइबर सेल टीम को आवश्यक निर्देश देकर उक्त आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने कहा गया था। वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के द्वारा कबीरधाम जिले के अलावा अन्य कई जिले में भी डीजल चोरी करने के वारदात को अंजाम दिया जा चुका है। जिसे धर दबोच ने में कबीरधाम पुलिस को सफलता मिली है। दिनांक 11/07/2021 को ग्राम सोढ़ा निवासी जगन्नाथ बंजारे थाना सिटी कोतवाली कबीरधाम के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया की दिनांक- 10/07/2021 के मध्य रात्रि में मेरे ट्रेलर ट्रक को ड्रायवर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अपने रिश्तेदार के दुकान के सामने कवर्धा-बिलासपुर रोड के किनारे खड़ा करके घर चला गया था। जो दूसरे दिन सुबह आकर देखा तो ट्रक का डीजल टैंक का ताला टूटा हुआ और ढक्कन खुला था टंकी चेक करके देखने पर टंकी में डीजल नहीं था। लगभग 80 लीटर डीजल कोई चोर चोरी कर ले गया है, बताया गया जिस पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 515/2021 धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी का पता तलाश प्रारंभ किया गया। इसी दौरान थाना बोड़ला के चौकी पोड़ी अन्तर्गत आर.पी पेट्रोल पंप के सामने खड़ा शुभम गुप्ता का ट्रेलर से भी कोई अज्ञात चोर के द्वारा 150 लीटर डीजल चोरी कर लिया है, की सूचना शुभम गुप्ता के द्वारा पुलिस चौकी पोड़ी में देने पर अपराध क्रमांक 161 / 2021 धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। दोनों प्रकरणों में आरोपी अज्ञात था जिस पर कबीरधाम पुलिस कप्तान मोहित गर्ग के द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक बी. आर. मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक मुकेश सोम के द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पतासाजी हेतु विशेष टीम बनाया गया साथ ही जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में मुखबीर लगाये गये। सायबर सेल टीम को आवश्यक निर्देश देकर थाना सिटी कोतवाली तथा पुलिस चौकी पोड़ी की संयुक्त टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी की गई जिसके परिणामस्वरूप संदेही नीलाराम पिता दुकालूराम कुर्रे एवं शिव रजक पिता धीरजराम रजक दोनो निवासी ग्राम बगडबरी थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा से पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर लगातार पुलिस को गुमराह कर रहे थे जिस पर आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर डीजल चोरी करना स्वीकार किया तथा आरोपियों के द्वारा घटना में प्रयुक्त 01 बोलेरो वाहन, 01 नग पाईप एवं 04 नग जेरिकेन को गवाहों के समक्ष पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों के कब्जे से जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण का निराकरण किया गया। उक्त आरोपीगण पूर्व में भी वाहनों से डीजल चोरी की वारदात घटित करना बताये हैं।