CG: सौतेली मां और भाइयों ने की हत्या... आग लगाकर जंगल में फेंकी लाश... वजह जानकर हो जाएंगे हैरान....

Chhattisgarh Crime News Murdered by step mother and brothers

CG: सौतेली मां और भाइयों ने की हत्या... आग लगाकर जंगल में फेंकी लाश... वजह जानकर हो जाएंगे हैरान....
CG: सौतेली मां और भाइयों ने की हत्या... आग लगाकर जंगल में फेंकी लाश... वजह जानकर हो जाएंगे हैरान....

Chhattisgarh Crime News 

Bilaspur: बिलासपुर जिले के सिरगिटटी थाना क्षेत्र में मिले अज्ञात शव की पहचान हो गई है। सौतेली माॅ तथा भाईयो ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया। साक्ष्य छुपाने के नियत से शव को आग लगाकर जंगल मे फेक दिया था। घरेलू वाद विवाद हत्या का कारण बना। मृतक रवि साहू उम्र 27 वर्ष निवासी बिर्रा रोड चांपा की हत्या करने वाले हेमलता साहू उम्र 38 वर्ष, निवासी बिर्रा रोड चाम्पा, सुनील यादव उम्र 22 वर्ष निवासी कोसमन्दा और 02 नाबालिग भाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। 

फदहाखार जंगल मे लाश अधजली अवस्था मे पडा मिली। मामले में हत्या कर साक्ष्य छुपाने का अपराध क्रमांक 115/2024 धारा 302, 201 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। जांच विवेचना दौरान अज्ञात शव के द्वारा पहने हुये फुलपेन्ट के अंदर कागज मे नम्बर लिखा हुआ मिला जिसे सायबर सेल बिलासपुर से काॅल डिटेल प्राप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी आधार पर एवम मुखबिर तंत्र के माध्यम से संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर पूछताछ किया गया।

पूछताछ मे पता चला कि रवि साहू पिता स्व. मोहनलाल साहू उम्र 26 वर्ष निवासी बिर्रा रोड चाम्पा थाना चाम्पा जिला जांजगीर चाम्पा का उसके सौतली माॅ एवं भाईयों से अक्सर वाद विवाद होता था तथा दिनांक 31.01.2024 के सुबह लगभग 08.00 बजे मृतक आवेश मे अपने घर मे आग लगा दिया था जिससे घर का काफी सामान जल गया इस बात को लेकर दोपहर लगभग 02.30 बजे उनके बीच पुनः वाद विवाद हुआ था। इसके बाद से मृतक घर मे और आसपास नही दिखा है।

उक्त सूचना मिलने पर मृतक के सौतली माॅ तथा उसके नाबालिग भाईयों को हिरासत मे लेकर कडाई से पूछताछ किया गया जिसमे मृतक के सौतेले नाबालिग भाई के द्वारा घटना दिनांक 31.01.2024 को दोपहर लगभग 03.00 बजे मृतक रवि साहू से वाद विवाद होने पर लोहे का पाईप से सिर पर लगातार वार कर चोट पहुॅचाकर हत्या कर दिया। हत्या पश्चात् आरोपी दोनो नाबालिक भाईयों द्वारा साक्ष्य छुपाने के नियत से किराये का वाहन अरटिगा क्र. सीजी11 बीजे 7961 मे अपने ड्राईवर सुनील यादव पिता तिहारू यादव उम्र 22 वर्ष निवासी कोसमण्दा थाना चाम्पा जिला जांजगीर चाम्पा के सहायता से मृतक के शव को लोड कर घटना दिनांक की रात्रि को फदहाखार के जंगल मे शव को रखकर पेट्रोल छिडककर आग लगा दिये।

 प्रकरण के आरोपियों का मेमोरेण्डम कथन लेखबध्द कर आरोपियों के कब्जे से घटना मे उपयोग किये गये लोहे का पाईप अर्टिगा वाहन क्रमांक सीजी 11 बीजे 7961जप्त कर आरोपियों के विरूध्द अपराध धारा सदर का साक्ष्य पाये से आरोपियों को दिनांक 05.02.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से वारिसान को अवगत कराकर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।