CG- रामनवमी के शोभायात्रा में हुई हत्या का खुलासा: बड़े बाउ का बदला लेने छोटे ने किया मर्डर.... कई बार मारा चाकू.... फिल्मी स्टाइल में उतारा मौत के घाट.... 6 आरोपी गिरफ्तार.....

Chhattisgarh crime news murder case exposed 6 accused arrested stabbed knife

CG- रामनवमी के शोभायात्रा में हुई हत्या का खुलासा: बड़े बाउ का बदला लेने छोटे ने किया मर्डर.... कई बार मारा चाकू.... फिल्मी स्टाइल में उतारा मौत के घाट.... 6 आरोपी गिरफ्तार.....
CG- रामनवमी के शोभायात्रा में हुई हत्या का खुलासा: बड़े बाउ का बदला लेने छोटे ने किया मर्डर.... कई बार मारा चाकू.... फिल्मी स्टाइल में उतारा मौत के घाट.... 6 आरोपी गिरफ्तार.....

Chhattisgarh crime news, murder case exposed

 

धमतरी। धमतरी पुलिस ने रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान चाकू मारकर हत्या के मामले का खुलासा किया। मर्डर में शामिल 06 आरोपियों को बटंची सहित धमतरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जॉच के लिए थाना कोतवाली, सायबर,कुरूद,मगरलोड, अर्जुनी थाना प्रभारी कि अलग अलग टीम बनाई गई थी। हत्या में प्रयुत्त धारदार खून लगा चाकू,बटंची चाकू,बेस बॉल स्टीक एवं घटना के समय पहने आरोपियों के कपडे़ बरामद किया गया है। सोनू नेताम अपने दोस्तों के साथ रामनवमी झांकी देखने ग्राम संबलपुर से धमतरी आया था।

 

रात्रि करीबन 11:00 बजे रामनवमी शोभायात्रा के दौरान अज्ञात आरोपियो ने मिलकर प्रार्थी के लड़के के साथ मारपीट कर मारपीट के दौरान चाकू एवं घातक वस्तु से मारकर हत्या कर दिये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अप. क्र.196/22 धारा 302 भा०द०वि० के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने अलग-अलग क्षेत्र में कार्य करने तथा सूचना तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए। टीमों द्वारा अलग-अलग दिशा से जॉच किया गया एवं लगभग 700 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें 55 से 60 संदेहियों से पूछताछ किया गया।

जॉच पर ये बात सामने आया,मृतक के घटना से पहले हेमेन्द्र देवांगन उर्फ बड़े बाउ का सोनू नेताम (मृतक)के साथ मारपीट हुआ था जिसमें हेमेन्द्र देवांगन उर्फ बड़े बाउ के सिर पर चोट लगा था,जिसमें सिर से खून बह रहा था,जिसको देखकर छोटा भाई अजय देवांगन उर्फ छोटा बाउ एवं अन्य साथी सागर उर्फ चपटा, नरेन्द्र उर्फ निखिल, हेमेन्द्र उर्फ बड़ा बाउ ,चन्द्रशेखर उर्फ चंदू एवं ओंकार उर्फ रवि द्वारा घटना स्थल पर सोनू नेताम के उपर बेस बॉल स्टीक,बटंची चाकू एवं अन्य धारदार हथियार से हमला किया गया जिससे मृतक को काफी चोट आया। जिससे सोनू नेताम वहीं गिर गया।

 

घटना के बाद सभी आरोपी वहां से भाग गए तथा कोतवाली थाना पहुंचकर अपने बचाव हेतु संतोष मानिकपुरी के खिलाफ रिपोर्ट लिखवा दी तथा उनके द्वारा किए गए हत्या की घटना को छुपाया गया। जिसको पुलिस द्वारा वहां से उठाकर शासकीय अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया था। जहाँ ईलाज के दौरान सोनू नेताम की मृत्यु हो गई। विवेचना के दौरान गठित 8 टीमों के द्वारा लगातार 4 दिनों तक लगभग 700 वीडियो फुटेज को देखा गया एवं मुखबिर सूचना के आधार पर एवं आसूचना एकत्रित की गई तथा तकनीक की सहायता से पूरे प्रकरण में घटना में संलिप्त आरोपियों तक पहुंच कर संकलित साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों तक पहुंची। 

 

 

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर एवं प्राप्त भौतिक साक्ष्यों के आधार पर एवं मृतक सोनू मरकाम के शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर मृतक के संबंध में प्राप्त अन्य जानकारी के आधार पर तथा आसपास के व्यक्तियो से पूछताछ,एवं तकनीकी साक्ष्यों का अलग अलग टीमों द्वारा संग्रहण कर एवं विवेचना के दौरान आये तथ्यों के आधार पर संदेहियों से कड़ाई एवं बारिकी से पुछताछ करने पर घटना को अंजाम किया जाना स्वीकार किया।

 

एवं आरोपियों के मेमोरेंडम के आधार पर घटना में प्रयुक्त बटंची चाकू एवं अन्य धारदार खून लगा चाकू,बेस बॉल स्टीक एवं घटना के समय पहने आरोपियों के कपडे़ बरामद कर जब्ती किया गया। विवेचना के दौरान आरोपियों के विरूद्ध धारा 147,148 , 149 भा०द०वि० , 25,27 आर्म्स एक्ट जोड़ा गया। एवं आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

गिरफ्तार आरोपियों का नाम-

 

(01) सागर ढीमर उर्फ चपटा उर्फ विक्की पिता गंगाधर ढीमर उम्र 21 वर्ष निवासी नयापारा वार्ड बजरंग चौक धमतरी 

 

( 02 ) नरेन्द्र निर्मलकर उर्फ निखिल पिता मन्नूलाल निर्मलकर उम्र 22 वर्ष निवासी गौरव पथ पीपल पेड के पास अम्बेडकर वार्ड धमतरी 

 

( 03 ) चन्द्रशेखर ध्रुव उर्फ चंदू पिता जेठू राम ध्रुव उम्र 20 वर्ष निवासी नयापारा वार्ड बजरंग चौक के पास धमतरी 

 

( 04 ) अजय देवांगन उर्फ छोटे बाउ उम्र 23 वर्ष निवासी नयापारा वार्ड धोबी चौक के पास धमतरी 

 

(05 ) हेमेन्द्र देवांगन उर्फ बड़े बाउ पिता नितिराज देवांगन उम्र 25 वर्ष निवासी नयापारा वार्ड धोबी चौक धमतरी 

 

( 06 ) ओंकार रजक उर्फ रवि पिता अर्जुन रजक उम्र 20 वर्ष निवासी रामसागर पारा वार्ड धोबी चौके के पास धमतरी