CG में बीमार पिता की हत्या: शराब पीने के लिए बेटे ने मांगा पैसा... नहीं देने पर उतारा मौत के घाट... अब गिरफ्तार.....
Chhattisgarh Crime News, father murder, Son Arrested, asked for money to drink alcohol




Chhattisgarh Crime News, father murder, Son Arrested, asked for money to drink alcohol
जशपुर।️ अपने पिता की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को बागबहार पुलिस ने चंद घंटे में गिरफ्तार किया है। आरोपी पुत्र ने शराब पीने के लिये पैसे नहीं मिलने पर अपने पिता की हत्या की थी।️ थाना बागबहार क्षेत्र का मामला है। रामजीवन केरकेट्टा अपने घर से हड़बड़ाकर निकल रहा था और वह बोला कि पिता सुखीराम केरकेट्टा को मार दिया हुं। कमरे में सुखीराम केरकेट्टा मृत अवस्था में पड़े हुये थे। उसके छाती में चोंट दिख रहा था।
रामजीवन केरकेट्टा पूर्व में भी अपने पिता से शराब पीने के लिये पैसा मांगता था। नहीं देने पर वह अपने पिता को मारपीट करता था। सुखीराम केरकेट्टा कुछ दिन पूर्व सायकल से गिरकर चोटिल हो गया था। उसका ईलाज विभिन्न जगहों से चल रहा था। ईलाज के लिये पैसा इकट्ठा किये थे। उसे भी वह मांग रहा था। नहीं देने पर गुस्से में आकर वह लात मारकर/दबाकर अपने पिता की हत्या कर दिया। रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान थाना बागबहार द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण के आरोपी को उसके निवास ग्राम से दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी रामजीवन केरकेट्टा उम्र 27 साल निवासी काडरो सुखबासुपारा थाना बागबहार के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।