CG CRIME BREAKING: आतंक का पर्याय बन चुका गुंडा बदमाश जिला बदर.... 14 मामलों का अपराधी रहेगा जिले से बाहर.... 1995 से लगातार अपराध जगत में रहा है सक्रिय.... नहीं कर सकेगा इन जिलों में प्रवेश.... देखें आदेश.....
Chhattisgarh Crime News Criminal jila badar culprit 14 cases remain out district जिला दण्डाधिकारी साहू ने 14 मामलों के अपराधी विकास सिंह को किया जिला बदर अपराधी एक साल तक नहीं कर सकेगा कोरबा सहित सीमावर्ती जिलों में प्रवेश आतंक का पर्याय बन चुके गुंडा बदमाश आमजनों की परेशानियों और डर को देखते हुए की गई कार्रवाई कोरबा ️गुंडा बदमाश विकास सिंह हुआ जिला बदर ️कलेक्टर कोरबा ने जारी किया आदेश ️आतंक का पर्याय बन चुके विकास सिंह 1 वर्षों तक रहेगा जिले से बाहर ️ 1995 से लगातार अपराध जगत में रहा है सक्रिय ️ अवैध वसूली, गुंडागर्दी एवं संगठित गिरोह संचालन की मिल रही थी लगातार शिकायतें




Chhattisgarh Crime News, Criminal jila badar
कोरबा 3 जून 2022। जिला दण्डाधिकारी रानू साहू ने जिले के आदतन अपराधी विकास सिंह को एक साल के लिए जिला बदर कर दिया है। एसबीएस कॉलोनी मानिकपुर कोरबा निवासी 45 वर्षीय अपराधी विकास सिंह के विरूद्ध थाने में 14 अपराध विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं। अपराधी सन् 1995 से लगातार घर में घुसकर मारपीट, बलवा, गाली गलौच, जान से मारने की धमकी, तोड़फोड़, प्रतिबंधित हथियार लेकर घुमने जैसी कई अपराधिक गतिविधियां करते आ रहा है।
विकास सिंह के खिलाफ थानों में भारतीय दण्ड विधान की धारा 147, 148, 427, 448, 341, 294, 506, 323, 34, 186, 353, 325, 342, 376, 149, 188, 332, 354, 354क (1)(2), 354 (घ), 509 (ख), 420, 406, आर्म्स एक्ट धारा 25 सहित एससी-एसटी एक्ट की धार 3(1)(12) की धाराओं में 14 अपराध पंजीबद्ध कर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया जा चुका है।
अपराधी के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत 110, 151/107, 116(3) के चार प्रकरण भी दर्ज हैं। अपराधी के विरूद्ध जिला बदर की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कोरबा के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। इस संबंध में जिला दण्डाधिकारी रानू साहू ने आदेश भी जारी कर दिया है। अगले 24 घंटों में अपराधी विकास सिंह को कोरबा जिले और सीमावर्ती जिलों जांजगीर चांपा, सक्ती, बिलासपुर, रायगढ़, कोरिया, सरगुजा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, सूरजपुर जिले की सीमाओं से बाहर जाने का आदेश जारी किया गया है।
विकास सिंह को जिला दण्डाधिकारी न्यायालय कोरबा की पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना इन जिलो की सीमाओं में अगले एक वर्ष की अवधि तक प्रवेश नहीं करने का भी आदेश दिया गया है। विकास सिंह की अपराधिक प्रवृत्ति से आमजनों में भय का माहौल व्याप्त है। उसके खिलाफ 14 अपराधिक मामलों और चार प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयों के बाद भी अपराधिक प्रवृत्तियों पर रोक नहीं लग पा रही है।
आम जनता अपराधी के विरूद्ध छोटी-मोटी घटनाओं में पुलिस रिपोर्ट करने में भी असुरक्षित महसूस करती है। अपराधी के इस क्षेत्र में रहने से भविष्य में भी उसके अपराधों में संलग्न रहने और अपने दूसरे साथियों के साथ मिलकर गंभीर अपराधों को अंजाम देने की भी संभावना है।
अपराधी की लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहने की प्रवृत्ति से आम जनता में भय का माहौल है और जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए विकास सिंह को छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 एवं 5 के प्रावधानों के तहत जिला बदर किया गया है।
कोरबा जिले में आतंक का पर्याय बन चुके गुंडा बदमाश विकास सिंह को पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी कोरबा रानू साहू के द्वारा जिलाबदर आदेश पारित कर 1 वर्ष के लिए जिला कोरबा एवं कोरबा जिले से लगे ने सरहदी जिलों से बाहर रहने का आदेश पारित कर दिया है। इस आदेश की तामिली 24 घंटे के भीतर किया जाना अनिवार्य है।
गौरतलब है कि गुंडा बदमाश विकास सिंह वर्ष 1995 से लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहा है, उसके विरुद्ध मारपीट , बलात्कार , छेड़छाड़ , शासकीय कार्य में बाधा सहित लगभग 20 मामले दर्ज हैं , अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु पुलिस द्वारा लगातार प्रतिबंधक कार्यवाही की जाती रही है। किंतु उसकी आदतों में सुधार न आने के कारण उसे गुंडा बदमाश की सूची में शामिल कर निगरानी किया जा रहा था।
इसके बावजूद भी विकास सिंह के चालचलन में सुधार परिलक्षित न होता देख पुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल के द्वारा लगभग 6 माह पूर्व कलेक्टर एवम जिला दंडाधिकारी कोरबा के न्यायालय में गुंडा बदमाश विकास सिंह को कोरबा जिले से जिला बदर किए जाने बाबत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर कलेक्टर एवम जिला दंडाधिकारी न्यायालय कोरबा में विधिवत सुनवाई पश्चात आज जिला बदर का आदेश पारित कर दिया गया है।