कांवड़ियों का पुष्पवर्षा से स्वागत: महादेव घाट में पधारे सभी शिवभक्त कांवड़ियों का संजना विकास उपाध्याय द्वारा किया गया स्वागत....
Sanjana Vikas Upadhyay wife of Raipur West MLA




रायपुर। आज पावन सावन माह के तीसरे रविवार को शहर के विभिन्न जगहों से कावड़ में जल उठाकर भगवान हटकेश्वर नाथ धाम महादेव घाट में सभी शिव भक्तों का विधायक विकास उपाध्याय की धर्मपत्नी संजना विकास उपाध्याय के द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया एवं इसके साथ ही सभी भक्तो के लिए पेय पदार्थो की व्यवस्था की गई ।
रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय जी की धर्मपत्नी संजना विकास उपाध्याय द्वारा कांवड़ियों का किया गया स्वागत रायपुरा में मंच लगा कर पुष्प वर्षा कर सभी शिव भक्तों का स्वागत सत्कार कर उन्हें पानी की बोतलें वितरण कर सभी भक्तों को मंच द्वारा सम्मान पूर्वक स्वागत किया गया जैसा कि सावन माह में महादेव घाट स्थित बाबा हटकेश्वर नाथ मंदिर में पूरे शहर के श्रद्धालु उमड़ते है और महादेव घाट में पूरे सावन माह में मेला जैसा माहौल रहता है।
पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महादेव घाट रायपुरा मे आने वाले सभी श्रद्धालु कांवड़ियों की सेवा का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे है रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय, अपनी अनुपस्थिति में उन्होंने यह काम अपनी धर्मपत्नी संजना विकास उपाध्याय के द्वारा सभी श्रद्धालुओं का बड़े ही आदर से स्वागत कर पेय पदार्थो का वितरण भक्तो मे किया गया। स्वागत, सत्कार से प्रसन्न कांवड़ियों ने भी अपने विधायक व उनकी धर्मपत्नी का आभार व्यक्त किया।