CG- पिता की हत्या: पुजारी ने शराब के लिए रुपए नहीं दिए तो बेटे ने मार डाला, डंडे से पीटा, सिर पर पटक दी सीमेंट की बोरी, बेटा गिरफ्तार....
Chhattisgarh Crime, Father murder, son arrested, Bhilai: बेटे ने पुजारी पिता को पीट-पीट कर मार डाला। शराब के लिए रुपए नहीं देने पर आरोपी ने पिता को जमकर डंडे से पीटा और फिर सीमेंट से भरी बोरी उनके सिर पर पटक दी। मामला धमधा थाना क्षेत्र का है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शराब पीने का आदी है।




Chhattisgarh Crime, Father murder, son arrested
Bhilai: बेटे ने पुजारी पिता को पीट-पीट कर मार डाला। शराब के लिए रुपए नहीं देने पर आरोपी ने पिता को जमकर डंडे से पीटा और फिर सीमेंट से भरी बोरी उनके सिर पर पटक दी। मामला धमधा थाना क्षेत्र का है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शराब पीने का आदी है।
ज्ञानेश्वर प्रसाद पाण्डेय को छोटे बेटे श्रीराम पाण्डेय ने इसके घर के पीछे आंगन में पैसा मांगने पर पिता द्वारा मना करने पर आवेश में आकर जान से मारने की नियत से बांस के डण्डे से मारपीट किया। जिससे ज्ञानेश्वर प्रसाद पाण्डेय गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धमधा के डाक्टर ने गंभीर चोट आने से बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल दुर्ग रिफर किया।
जिला अस्पताल दुर्ग में ईलाज के दौरान मौत हो गई है। रिपोर्ट पर थाना धमधा में अपराध क्रमांक 215 / 2022 धारा 307 भादवि कायम किया गया। आरोपी श्रीराम पाण्डेय भागने की फिराक में बस स्टैण्ड धमधा में घूम रहा था। सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी श्रीराम पाण्डेय उम्र 22 साल पता वार्ड नंबर 7 गंजपारा धमधा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।