CG- छेड़छाड़ करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार: क्लीनिक संचालक ने अकेलेपन का फायदा उठाकर दरवाजा कर लिया बंद, फिर हुआ ये....

Chhattisgarh Crime, Doctor Arrested for Molesting

CG- छेड़छाड़ करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार: क्लीनिक संचालक ने अकेलेपन का फायदा उठाकर दरवाजा कर लिया बंद, फिर हुआ ये....
CG- छेड़छाड़ करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार: क्लीनिक संचालक ने अकेलेपन का फायदा उठाकर दरवाजा कर लिया बंद, फिर हुआ ये....

Chhattisgarh Crime News, Doctor Arrested for Molesting

Kawardha: छेड़छाड़ करने वाले आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। कबीरधाम जिले के कवर्धा थाना क्षेत्र का मामला है। घटना घटित कर आरोपी डॉक्टर फरार था। आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज है। आरोपी सादाराम उर्फ सादा अंबेडकर घोसले उम्र 33 साल के विरूद्व विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई।       

प्रार्थीया रात्रि 08.30 बजे आरोपी के क्लीनिक से ड्यूटी उपरांत घर आई। कुछ समय पश्चात प्रार्थीया के निवास का पता लगाते क्लीनिक के संचालक डॉक्टर सादाराम घोसले प्रार्थीया के घर आ गये। प्रार्थीया अपने घर में अकेली थी। प्रार्थीया के पिता रात को भोजन करने के बाद घर से बाहर टहलने चले गये थे और भाई-बहन पड़ोस घर मे गये हुये थे।

डॉ0 सादाराम घोसले प्रार्थीया के अकेलेपन का फायदा उठाकर कमरे का दरवाजा बंद करके जबरदस्ती हाथ-पकडकर छेड़छाड़ करने लगा। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही तत्काल लिखित आवेदन पर अपराध क्रमांक 504/2024 घारा 74 भा.न्या.सं. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी सादाराम उर्फ सादा अंबेडकर घोसले पिता साहेबदास घोसले उम्र 33 साल साकिन वार्ड नं. 17 साधना नगर कवर्धा थाना कवर्धा घटना के उपरांत से फरार था, जिसका लगातार तकनीकी माध्यम से पतासाजी की जा रही थी। आज उक्त आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्व विधिवत कार्यवाही कर ज्यूडिश्यिल रिमाण्ड में न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसका रिकॉर्ड भी न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

प्रकरण में आरोपी सादाराम उर्फ सादा अंबेडकर घोसले के विरूद्व विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष ज्यूडिशिय रिमाण्ड पर प्रस्तुत किया गया। भविष्य में पूरे जिले में किसी भी प्रकार की संगीन वारदात घटित होने पर कवर्धा पुलिस द्वारा गंभीरता से लेकर आरोपियों के विरूद्व कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।