Chhattisgarh Corona Guideline : छत्तीसगढ़ में फिर से सख्ती…बढ़ा कोरोना का खतरा…लौटीं पाबंदियां..फेस मास्क सहित इन चीजों को लेकर नियम हुए कड़े…जिला कलेक्टरों को कड़ा निर्देश जारी…पढ़िए 5 प्वाइंट में कंप्लीट कोरोना गाइडलाइन….
Chhattisgarh Corona Guideline छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर सख्ती जारी हो गयी है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ऐहितियाती कदम उठाने के निर्देश दिये हैं। सभी कमिश्नर और कलेक्टर को जारी निर्देश में बताया गया है कि अब सभी सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना जरूरी होगा। वहीं कार्यालयों में भी मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। Chhattisgarh Corona Guideline: Strictly again in Chhattisgarh… the danger of corona increased…restrictions returned.. The rules regarding these things including face masks tightened…




Chhattisgarh Corona Guideline
रायपुर, 25 अप्रैल 2022/ कोविड महामारी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थानों, भीड़-भाड़ वाले बाजारों, अस्पतालों, कार्यालयों में मास्क पहनाना एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में सभी संभागीय आयुक्तों, जिला कलेक्टरों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार सार्वजनिक स्थानों, कार्यालयों, अस्पतालों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों, कार्य स्थलों एवं फैक्ट्री आदि में कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति द्वारा मास्क, फेस कवर करना होगा। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थलों पर थूकना प्रतिबंधित किया गया है। होम क्वारेन्टाईन में रहने वाले व्यक्तियों को शासन द्वारा समय-समय पर जारी होम क्वारेन्टाईन संबंधी समस्त दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना होगा। दुकानों, व्यावसायिक संस्थानों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, फिजिकल डिस्टेंसिंग संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन कराया जाना अनिवार्य होगा।
छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर सख्ती जारी हो गयी है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ऐहितियाती कदम उठाने के निर्देश दिये हैं। सभी कमिश्नर और कलेक्टर को जारी निर्देश में बताया गया है कि अब सभी सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना जरूरी होगा। वहीं कार्यालयों में भी मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
देश में बढ़ते कोरोना वायरस के आंकड़ों ने फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी बढ़ते कोरोना केस के कारण फिर बंदिशे लौटने लगी। राज्य सरकार ने कोविड-19 से बचाव के लिए फेस-मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता के आदेश जारी किए।(Chhattisgarh Corona Guideline: Strictly again in Chhattisgarh… the danger of corona increased…restrictions returned.. The rules regarding these things including face masks tightened…)