CG- जंबो सिविल जज ट्रांसफर BIG ब्रेकिंग: 127 सिविल जजों का ट्रांसफर.... हाईकोर्ट ने जारी की ट्रांसफर लिस्ट.... ये अब छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी के डिप्टी डायरेक्टर.... देखें जंबो लिस्ट.....
Civil Judge Transfer, Chhattisgarh High Court : बिलासपुर हाईकोर्ट ने सिविल जजों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। हाईकोर्ट ने बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किया है। Chhattisgarh Civil Judge Transfer High Court released transfer list Deputy Director Judicial Academy




Civil Judge Transfer, Chhattisgarh High Court released transfer list, Transfer of 127 Civil Judges
Civil Judge Transfer, Chhattisgarh High Court : बिलासपुर हाईकोर्ट ने सिविल जजों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। हाईकोर्ट ने बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किया है। जेएमएफसी (न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी) का स्थानांतरण कर राज्य न्यायिक अकादमी बिलासपुर में डिप्टी डायरेक्टर और प्रशासनिक अधिकारी की अलग से पदस्थापना आदेश जारी किया है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने न्यायिक अधिकारियों के बड़े पैमाने पर ट्रांसफर और पोस्टिंग आदेश जारी किया है। सिविल जजों का तबादला करने के साथ ही नई पदस्थापना भी की गई है। (Civil Judge Transfer, Chhattisgarh High Court released transfer list, Transfer of 127 Civil Judges)
हाईकोर्ट से जारी आदेश के अनुसार निचली न्यायिक सेवा के तहत रायपुर में पदस्थ सिविल जज सुमित कुमार हरसयाना को छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी बिलासपुर के उप निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी तरह निचली न्यायिक सेवा के ही सिविल जज क्लास टू लोकेश पटले को देवभोग से प्रशासनिक अधिकारी राज्य न्यायिक अकादमी बिलासपुर में नियुक्ति दी गई है। इसके अलावा जिन सिविल जज वर्ग- एक को सीजेएम नियुक्त किया गया है।(Civil Judge Transfer, Chhattisgarh High Court)
उनमें नरेंद्र कुमार, ,कवर्धा से सरगुजा (अंबिकापुर, मोनिका जायसवाल सूरजपुर, सुषमा लकड़ा धमतरी, अनिल प्रभात मिंज, दीपक कुमार , डमरुधर चौहान बिलासपुर, मनीष कुमार दुबे गरियाबंद, छाया सिंह मुंगेली, बलराम कुमार देवांगन, चित्रलेखा सोनवानी, अजय कुमार जाक्सा, दिग्विजय सिंह, कृष्णकांत भारद्वाज, संजय रात्रे, जितेंद्र ठाकुर, जगदीशराम, अनिल कुमार बारा, संतोष कुमार महोबिया, पुष्पलता मार्कंडे, मोना चौहान, कृष्ण कुमार सूर्यवंशी के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने 100 से अधिक सिविल जज वर्ग दो का भी तबादला आदेश जारी किया है। जारी लिस्ट रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, जांजगीर, कोंडागांव, सुकमा सहित कई जिलों के जज के नाम शामिल है। (Civil Judge Transfer, Chhattisgarh High Court)
देखें लिस्ट