CG ब्रेकिंग न्यूज़ :भूपेश सरकार का बड़ा ऐलान… चंदखुरी , गिरौदपुरी और सोनाखान का नाम बदलेगा…सीएम ने दिए निर्देश...जानिये अब क्या होगा इनका नया नाम….

Chhattisgarh Chandkhuri, Giroudpuri and Sonakhan will be renamed छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध स्थल गिरौदपुरी और सोनाखान का नाम अब बदल जाएगा। सीएम भूपेश बघेल ने इस पर सहमति दे दी है।अब चंदखुरी का नाम माता कौशल्या धाम चंदखुरी होगा। CG Breaking News: The name of Chandkhuri, Giroudpuri and Sonakhan will be changed…CM gave instructions…Know what will be their new name

CG ब्रेकिंग न्यूज़ :भूपेश सरकार का बड़ा ऐलान… चंदखुरी , गिरौदपुरी और सोनाखान का नाम बदलेगा…सीएम ने दिए निर्देश...जानिये अब क्या होगा इनका नया नाम….
CG ब्रेकिंग न्यूज़ :भूपेश सरकार का बड़ा ऐलान… चंदखुरी , गिरौदपुरी और सोनाखान का नाम बदलेगा…सीएम ने दिए निर्देश...जानिये अब क्या होगा इनका नया नाम….

Chhattisgarh Chandkhuri, Giroudpuri and Sonakhan will be renamed

रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध स्थल गिरौदपुरी और सोनाखान का नाम अब बदल जाएगा। सीएम भूपेश बघेल ने इस पर सहमति दे दी है।अब चंदखुरी का नाम माता कौशल्या धाम चंदखुरी होगा। चंदखुरी में विश्व का एकमात्र कौशल्या मंदिर है। यह श्रीराम वनपथ गमन पर्यटन परिपथ में भी शामिल है।

 

जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की मांग पर छत्तीसगढ़  शासन ने लिया अहम निर्णय माता कौशल्याधाम चंदखुरी होगा चंदखुरी का नया नाम  विश्व का एकमात्र कौशल्या मंदिर है चंदखुरी में श्रीराम वनपथ गमन पर्यटन परिपथ में भी शामिल है चंदखुरी बाबा गुरू घासीदास धाम गिरौदपुरी होगा गिरौदपुरी का नया नाम 

 

सतनाम पंथ के अनुयायियों की आस्था का बड़ा केन्द्र है गिरौदपुरी शहीद वीरनारायण सिंह धाम सोनाखान होगा सोनाखान का नया नाम1857 की क्रांति में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह की जन्मस्थली है सोनाखान राजपत्र में तीनों नए नामों का जल्द होगा प्रकाशन ।(Chhattisgarh Chandkhuri, Giroudpuri and Sonakhan will be renamed)

 

संसदीय सचिव सर्वश्री चंद्रदेव राय, गुरूदयाल सिंह बंजारे, इंद्रशाह मंडावी, यू.डी. मिंज तथा विधायक सर्वश्री बृहस्पत सिंह, गुलाब सिंह कमरो और डॉ. विनय जायसवाल ने आज मुख्यमंत्री से जनभावनाओं के अनुरूप गिरौदपुरी और सोनाखान का नाम बदलने का आग्रह करते हुए इस संबंध में अपना पत्र सौंपा था। छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉ. महंत रामसुंदर दास ने भी जनआस्था को देखते हुए हरेली के दिन 28 जुलाई को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चंदखुरी का नाम माता कौशल्याधाम चंदखुरी करने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने इन मांगों पर त्वरित निर्णय लेते हुए इन स्थानों के नए नामकरण के निर्देश दिए हैं।  (Chhattisgarh Chandkhuri, Giroudpuri and Sonakhan will be renamed)

रायपुर से लगे चंदखुरी में विश्व का इकलौता कौशल्या मंदिर है। वहां माता कौशल्या के साथ भगवान श्रीराम अपने बालरूप में विराजे हैं। छत्तीसगढ़ को माता कौशल्या का मायका और श्रीराम का ननिहाल माना जाता है। राज्य शासन ने देश-प्रदेश के लाखों लोगों के श्रद्धा के केंद्र चंदखुरी को श्रीराम वन गमन पर्यटन परिपथ में शामिल कर वहां तालाब के बीच स्थित माता कौशल्या मंदिर का जीर्णोद्धार और तालाब का सौंदर्यीकरण कराया है। तालाब के पास ही भगवान श्रीराम की विशालकाय प्रतिमा भी स्थापित की गई है।(Chhattisgarh Chandkhuri, Giroudpuri and Sonakhan will be renamed)

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में स्थित गिरौदपुरी सतनाम पंथ के लाखों अनुयायियों की आस्था का केंद्र है। यह बाबा गुरू घासीदास की जन्मस्थली और तपोभूमि है। सतनाम समाज और स्थानीय लोग लंबे समय से गिरौदपुरी को बाबा गुरू घासीदास धाम गिरौदपुरी के नाम से प्रतिष्ठित करने की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने आज उनकी यह बहुप्रतीक्षित मांग पूरी कर दी है।(Chhattisgarh Chandkhuri, Giroudpuri and Sonakhan will be renamed)

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में ही स्थित सोनाखान 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह के नाम से जाना जाता है। अंग्रेजों द्वारा गिरफ्तारी के बाद 10 दिसम्बर 1857 को उन्हें रायपुर के जयस्तंभ चौक में फांसी दे दी गई थी। सोनाखान में जन्मे बिंझवार जनजाति के शहीद वीरनारायण सिंह की वीरता और गरीबों के लिए संघर्ष को अक्षुण्य रखने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि लंबे समय से सोनाखान का नाम उनके नाम से जोड़ने की मांग कर रहे थे। सोनाखान के शहीद वीरनारायण सिंह धाम सोनाखान के रूप में नए नामकरण से क्षेत्रवासियों और जनजाति समाज की पुरानी मांग पूरी हो रही है।(Chhattisgarh Chandkhuri, Giroudpuri and Sonakhan will be renamed)