CG- प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत: ब्वायफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की मिली लाश.... प्रेमी जोड़े ने एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या.... इलाके में सनसनी.... पुलिस जांच में जुटी.....

Chhattisgarh Boyfriend-girlfriend body found, Loving couple commits suicide by hanging on tree कांकेर. प्रेमी प्रेमिका की लाश मिली है. प्रेमी जोड़े ने एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर के भानुप्रतापुर थाना क्षेत्र का है. दोनों के शव रविवार को गांव से करीब 3 किमी अंदर घने जंगल में एक ही पेड़ से लटकते हुए मिले हैं. पुलिस ने दोनों के शवों को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

CG- प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत: ब्वायफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की मिली लाश.... प्रेमी जोड़े ने एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या.... इलाके में सनसनी.... पुलिस जांच में जुटी.....
CG- प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत: ब्वायफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की मिली लाश.... प्रेमी जोड़े ने एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या.... इलाके में सनसनी.... पुलिस जांच में जुटी.....

Chhattisgarh Boyfriend-girlfriend body found, Loving couple commits suicide by hanging on tree

 

कांकेर. प्रेमी प्रेमिका की लाश मिली है. प्रेमी जोड़े ने एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर के भानुप्रतापुर थाना क्षेत्र का है. दोनों के शव रविवार को गांव से करीब 3 किमी अंदर घने जंगल में एक ही पेड़ से लटकते हुए मिले हैं. पुलिस ने दोनों के शवों को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. (Chhattisgarh Boyfriend-girlfriend body found, Loving couple commits suicide by hanging on tree)

 

युवक-युवती दोनों एक दिन पहले से ही लापता थे. कुड़ाल गांव निवासी रंजीत कोर्चे (28) और लखवंतीन (23) के बीच प्रेम संबंध था. दोनों घर से निकले थे. इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं था. कुछ ग्रामीण जंगल की ओर गए तो वहां पेड़ से दोनों के शव लटके देखे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. लड़का राज मिस्त्री का कार्य करता था. (Chhattisgarh Boyfriend-girlfriend body found, Loving couple commits suicide by hanging on tree)