CG VIDEO: लबालब भरे खूंटाघाट डैम को देखने उमड़ी भारी भीड़... बैरिकेड कूदकर वेस्टवियर में पहुंचे युवक... भीड़ पर बरसीं पुलिस की लाठियां... पुलिस ने खदेड़ा... देखिए वायरल वीडियो......
Chhattisgarh Bilaspur Khuntaghat Dam Video Viral डेस्क। लगातार हुई बारिश के चलते खूंटाघाट बांध लबालब हो गया है और वेस्ट-वीयर से पानी छलकने लगा है। लबालब भर चुके छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के खूंटाघाट बांध से पानी छलक रहा है। खूंटाघाट जलाशय की सैर कुछ युवकों को भारी पड़ गई। पर्यटकों की भीड़ ज्यादा होने की वजह से ही पर्यटकों को भीतर जाने से रोका गया। इसके बाद भी भीड़ ज्यादा बढ़ने लगी। तब पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तीतर-बितर किया। सुरक्षा और जान-माल के नुक़सान से बचाने के लिए भीड़ को पुलिस ने वहां से खदेड़ा।




Chhattisgarh Bilaspur Khuntaghat Dam Video Viral
डेस्क। लगातार हुई बारिश के चलते खूंटाघाट बांध लबालब हो गया है और वेस्ट-वीयर से पानी छलकने लगा है। लबालब भर चुके छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के खूंटाघाट बांध से पानी छलक रहा है। खूंटाघाट जलाशय की सैर कुछ युवकों को भारी पड़ गई। पर्यटकों की भीड़ ज्यादा होने की वजह से ही पर्यटकों को भीतर जाने से रोका गया। इसके बाद भी भीड़ ज्यादा बढ़ने लगी। तब पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तीतर-बितर किया। सुरक्षा और जान-माल के नुक़सान से बचाने के लिए भीड़ को पुलिस ने वहां से खदेड़ा।
डैम के ओवर फ्लो होने के बाद यहां घूमने वालों की भीड़ बढ़ गई है। पानी के ओवरफ्लो और बाढ़ का नजारा देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंच थी। सैलानियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। इसके चलते लोग वेस्ट वियर में बने रेलिंग के ऊपर तक पहुंच गए। सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ नहीं मानी। इसके चलते उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक 15 अगस्त को खूटाघाट डैम पर हजारों को संख्या में भिड़ थी।
पुलिस के मुताबिक जहां पुलिस बल तैनात किए गए थे। वेस्ट वियर में नही जाने के लिए सभी को हिदायत दिया जा रहा था। साथ ही बेरीगेट भी लगाए गए थे। जिन्हे तोड़ कर शरारती तत्वों द्वारा वेस्ट वियर में भिड़ लगा ली गई। भिड़ ज्यादा होने से वेस्ट वियर को नुकसान पहुंच सकता था। इसलिए सुरक्षात्मक दृष्टि से लगातार पुलिस सभी को वहां से हटने के लिए समझाइश दे रही थी। परंतु भिड़ ज्यादा बढ़ने लगी। यदि लोगो को वहां से खदेड़ा नहीं जाता तो कोई घटना हो सकती थी। इसलिए वेस्ट बियर की सुरक्षा और जान माल के नुक़सान से बचाने के लिए भिड़ को पुलिस बल द्वारा वहां से निकाला गया।
देखें वीडियो