CG 2 बच्चों की मौत : जन्मदिन की खुशियां मातम में बदली…पिकनिक मनाने आये पांच युवकों में तीन युवक डेम में डूबे…दो दोस्तों की डैम में डूबने से मौत, तीसरे की हालत…
Chhattisgarh Bilashpur news CG 2 children's death: Birthday happiness turned into mourning… Three youths drowned in dame out of five youths who came to celebrate picnic




Chhattisgarh Bilashpur news CG 2 children's deathबिलासपुर– रतनपुर क्षेत्र के चचेही डैम में नहाते समय डूबकर 2 नाबालिग की मौत हो गई.. वहीं एक की हालत गंभीर है.. जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। तीनों दोस्त बिलासपुर के रहने वाले हैं, जो जन्मदिन मनाने डेम गए थे.. कोटा एसडीओपी आशीष अरोरा मौके पर पहुंचे, और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला.. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।(Chhattisgarh Bilashpur news CG 2 children's death)
दरअसल नारियल कोठी दयालबंद के 5 लड़के अंकित पनिकर, नवीन पनिकर, आकाश कश्यप, राज कश्यप, प्रेम कश्यप मिलकर सुबह पिकनिक मनाने चचाई डेम गए थे जिनमें अंकित पनिकर और आकाश कश्यप की डूबने से मौत हो गई जबकि एक युवक को बचा लिया गया है।(Chhattisgarh Bilashpur news CG 2 children's death)
कलमीटर चचेही डैम पिकनिक मनाते हुए पांचों युवक डैम में नहाने के लिए उतरे। जहां आकाश कश्यप और अंकित सहित अन्य एक युवक पानी के बीच डैम की गहराई में चले गए जिससे वे डूबने लगे इस बीच दो दोस्तों ने आकाश और अंकित को बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों डैम की इतनी गहराई में जा चुके थे कि बाकी दोस्त उन्हें बचा नहीं सके जिसकी वजह से डैम में डूबने से आकाश और अंकित की मौत हो गई।(Chhattisgarh Bilashpur news CG 2 children's death)
बता दें, कि शनिवार को अंकित पनीकर का जन्मदिन था, और यह सभी पांचों दोस्त डैम में पिकनिक मनाने पहुंचे, यह पांचों युवक मौज मस्ती कर रहे थे, इसी बीच यह घटना घटित हो गई, रतनपुर पुलिस घटना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची, और शव को तत्काल डैम से निकाला, और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लेकर आए, जहां डॉक्टर ने 2 को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक लड़के को प्राथमिक इलाज के बाद इलाज के लिए बिलासपुर रिफर कर दिया है।(Chhattisgarh Bilashpur news CG 2 children's death)