कांग्रेस के ढाई साल के कुशासन में छत्तीसगढ़ बना अपराध का गढ़ - लखन लाल देवांगन

संदीप दुबे

कांग्रेस के ढाई साल के कुशासन में छत्तीसगढ़ बना अपराध का गढ़ - लखन लाल देवांगन

 

 

*बेरोजगार,युवा,किसान,भूमिहीन परिवार बने झूठे वायदे के शिकार*

 

सूरजपुर -  कांग्रेस के ढाई साल के कुशासन में शांति का टापू कहलाने वाला छत्तीसगढ़ अब अपराधगढ़ में बदल गया है। मौजूदा कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को अराजकता और अत्याचार का पर्याय बना दिया है। यहां रोज औसतन 7 बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं तथा सैकड़ों  लूटपाट के मामले दर्ज हुए है। इनके अलावा पता नहीं कितने आपराधिक मामले ऐसे होंगे जो दर्ज नहीं हो पाये है।  सत्ता के संरक्षण मे पूरे प्रदेश में शराब व रेत माफिया पनप रहे हैं तथा जगह जगह कांग्रेस के लोग रेत के अवैध व्यापार में संलिप्त है|  कोरोना महामारी काल में प्रदेश की जनता ईलाज के नाम पर दवाई, वेंटिलेटर व आक्सीजन के दर दर  भटकती रही व सरकार व उसके मंत्री केंद्र व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने साजिश में लगे रहे| आज यहाँ जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लखन लाल देवांगन ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गंगा जल लेकर कसम खाने वाली कांग्रेस छत्तीसगढ़ की जनता के साथ वादा खिलाफी कर  धोखा कर रही है |इस सरकार ने युवाओं को न तो रोजगार दे सकी , न महिला स्वयं सहायता समूह के महिलाओं का कर्ज माफी कर सकी अब तो सरकार अपने पूर्ण शराब बंदी के  वायदे से भी भाग रही है| पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए श्री देवांगन ने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र सरकार की योजना का ठीक ढंग से क्रियान्वयन नही कर रही है जिससे छत्तीसगढ़ की जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है |राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, आयुष्मान भारत योजना का लाभ जनता को नही दिला पा रही है| यहाँ तक कि कांग्रेस के नेता कोरोना के वैक्सीन पर भी राजनीति करने से नही चूके|प्रदेश की जनता को बचाने केन्द्र सरकार से मिली जीवन रक्षक वैक्सीन में 30 प्रतिशत से अधिक टीके को बर्बाद करने का कलंक भी इस कांग्रेस सरकार के माथे पर है। आज भाजपा जिला कार्यालय में पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए लखन लाल देवांगन ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार का आधा कार्यकाल खत्म हो चुका है। ढाई साल का यह कालखण्ड प्रदेश की जनता से किये गये सभी वायदे को तोड़ने, विश्वासघात व अराजकता के काले अध्याय के रूप में जाना जायेगा। पूर्ण शराबबंदी करने के लिये पवित्र गंगाजल की कसम खाने वाली कांग्रेस सरकार कोरोना महामारी के समय भी शराब की होम डिलिवरी कराने से बाज नहीं आई। दो दिन पूर्व महासमुंद में एक ही परिवार के 6 सदस्यों द्वारा आत्महत्या करने की हृदयविदारक घटना शराब के वजह से हुई है।किसी भी सरकार के लिए इससे शर्मनाक बात और क्या हो सकती है। पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि किसानों की कर्जमाफी का झूठा वादा प्रदेश के किसानों के आत्महत्या का कारण बन रहा है।केन्द्र से किसानों को मिलने वाली सम्मान निधि को राज्य सरकार जानबूझ कर रोक रही है।भूमिहीन परिवारों को पट्टा देने के वायदे से भी यह सरकार मुकर गयी। एक लाख शासकीय नौकरी का वायदा करने के बाद भी इस दिशा में कोई पहल नहीं हो रही।यहां तक कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में भी अराजकता चरम पर है। युवाओं को ढाई हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता देने का चुनावी वायदा भी कांग्रेस सरकार भुला चुकी है। प्रदेश में 5 हजार युवाओं को अब तक नौकरी से निकाला जा चुका है। श्री पैकरा ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में छत्तीसगढ़ की जनता की जान बचाने के बजाय कांग्रेस सरकार राजनीति ही करती रही तथा टीकाकरण में भी आरक्षण का नियम लागू करने का अजीबो-गरीब मामला भी प्रदेश की जनता ने देखा है। मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के आपसी राजनीतिक टकराव के चलते छत्तीसगढ़ देश में कोविड से प्रभावित दूसरे नम्बर का राज्य बन गया था।श्री पैकरा ने कहा कि ढाई साल के कार्यकाल में कांग्रेस सिर्फ घोटाले में व्यस्त है धान खरीदी , गोबर खरीदी में  इस सरकार ने घोटाले का नया कीर्तिमान स्थापित किया है |सरगुजा संभाग के गाँव गाँव में कांग्रेस के लोग रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं तथा बडे़ पैमाने पर दूसरे राज्यों में अवैध तरीके से रेत की सप्लाई की जा रही है|रेत माफियाओं द्वारा गुंडागर्दी कर लीज क्षेत्र से बाहर जाकर अवैध तरीके से रेत उत्खनन कर रहे हैं | आज प्रेसवार्ता के दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, संदीप अग्रवाल, शशि तिवारी, अजय अग्रवाल, रविन्द्र भारती, कपिल पाण्डेय, प्रफुल्ल तिवारी,भागवत विश्वकर्मा, विवेक अग्रवाल, संस्कार अग्रवाल, शांतनु सिंह, सुरेश,उपस्थित रहे|