Chhattisgarh ACB Raid : घूसखोरों के खिलाफ ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई, रिश्‍वत की रकम के साथ रंगे हाथ पकड़े गए पटवारी और कोटवार, कार्रवाई से मचा हड़कंप.....

प्रदेश में घूसखोरों के खिलाफ ACB की टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। आज एक पटवारी को रिश्‍वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। ACB के अफसरों ने बताया कि ग्राम भेड़सर दुर्ग निवासी विरेन्द्र देशमुख की शिकायत पर पटवारी और कोटवार के खिलाफ कार्यवाही की गई है।

Chhattisgarh ACB Raid : घूसखोरों के खिलाफ ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई, रिश्‍वत की रकम के साथ रंगे हाथ पकड़े गए पटवारी और कोटवार, कार्रवाई से मचा हड़कंप.....
Chhattisgarh ACB Raid : घूसखोरों के खिलाफ ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई, रिश्‍वत की रकम के साथ रंगे हाथ पकड़े गए पटवारी और कोटवार, कार्रवाई से मचा हड़कंप.....

रायपुर। प्रदेश में घूसखोरों के खिलाफ ACB की टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। आज एक पटवारी को रिश्‍वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। ACB के अफसरों ने बताया कि ग्राम भेड़सर दुर्ग निवासी विरेन्द्र देशमुख की शिकायत पर पटवारी और कोटवार के खिलाफ कार्यवाही की गई है।

अफसरों ने बताया कि प्रार्थी देशमुख और उसके परिवार के अन्य लोगों दादा जी की मृत्यु पश्चात् भूमि के बटांकन एवं ऋणपुस्तिका बनाने के कार्य के लिए आरोपी पटवारी रमेश कुमार देशलहरे और ग्राम कोटवार राजेश्वर दास उर्फ सुखदास से सम्पर्क किया। पटवारी और कोटवार ने प्राथी के काम के लिए प्रति व्यक्ति चार हजार रूपये के हिसाब से सात लोगों का कुल 28,000 रूपये रिश्वत की मांग की गई है जिसमें से 5,000 रू. एडवांस के रूप में भी लिया गया है।

प्रार्थी रिश्वत नहीं देता चाहता था, बल्कि रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन पर सही पाये जाने से ट्रेप आयोजित कर आज आरोपी रमेश कुमार देशलहरे पटवारी भेड़सर एवं राजेश्वर दास उर्फ सुखदास (ग्राम कोटवार) को पटवारी कार्यालय में प्रार्थी से उसके हिस्से की राशि 3,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।