CG- एक ही परिवार के 5 की दर्दनाक मौत BIG ब्रेकिंग: बड़ा हादसा... सो रहे परिवार पर भारी बारिश का कहर... दीवार गिर पड़ी... नीचे दबकर 3 बेटियों के साथ माता-पिता ने तोड़ा दम......
Chhattisgarh 5 death of same family Kanker: कांकेर में लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के चलते बड़े हादसे की खबर है. दीवार गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. हादसा छत्तीसगढ़ के कांकेर के पंखाजूर के बांदे थाना क्षेत्र में हुआ है. मृतकों में तीन बेटियां और उनके माता-पिता शामिल हैं. तेज बारिश के चलते हादसा हुआ है. हादसा इरपानार क्षेत्र के पीवी110 में हुआ है.




Chhattisgarh 5 death of same family
Kanker: कांकेर में लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के चलते बड़े हादसे की खबर है. दीवार गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. हादसा छत्तीसगढ़ के कांकेर के पंखाजूर के बांदे थाना क्षेत्र में हुआ है. मृतकों में तीन बेटियां और उनके माता-पिता शामिल हैं. तेज बारिश के चलते हादसा हुआ है. हादसा इरपानार क्षेत्र के पीवी110 में हुआ है.
यहां एक मकान में पति-पत्नी अपनी तीन बेटियों के साथ रहते थे. लगातार बारिश के चलते मकान की कच्ची दीवार देर रात उनके ऊपर गिर पड़ी. इसके नीचे दबकर सभी की मौत हो गई. हादसे का पता ग्रामीणों को सुबह चला. फिलहाल ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी है. उनके पहुंचने के बाद ही आगे कार्रवाई होगी. आशंका जताई जा रही है कि हादसे में परिवार के सभी लोगों की मौत हुई है.
मुख्यमंत्री ने दीवार ढहने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मृत्यु पर जताया शोक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर जिले के पखांजूर तहसील के ग्राम पंचायत विकास पल्ली के ग्राम पी.व्ही.-110 में अनवरत बारिश से दीवार ढहने से परिमल मलिक एवं उसकी पत्नी और तीन बच्चों की मृत्यु की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन कांकेर को पीड़ित परिवार के परिजनों को आरबीसी 6-4 के तहत तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।