CG- दो मासूम समेत 3 की मौत BIG NEWS: आकाशीय बिजली का कहर... आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मासूम की हुई मौत... परिवार में छाया मातम... एक ग्रामीण की भी मौत.... घर मे तीन तरफ गिरी आकाशीय बिजली.....
Chhattisgarh, 3 died, havoc of lightning, lightning fell Koriya News: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में दो अलग-अलग हादसों में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत की खबर है। ग्रामीण पर आकाशीय बिजली गिरा। मौके पर मौत हो गई। साथ ही एक बकरी की भी मौत हो गई। मृतक के घर मे तीन तरफ आकाशीय बिजली गिरी। मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत बिहारपुर की घटना है। वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मासूम की मौत हो गई। कोरिया जिला के थाना क्षेत्र जनकपुर का मामला है।




Chhattisgarh, 3 died, havoc of lightning, lightning fell
Koriya News: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में दो अलग-अलग हादसों में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत की खबर है। ग्रामीण पर आकाशीय बिजली गिरा। मौके पर मौत हो गई। साथ ही एक बकरी की भी मौत हो गई। मृतक के घर मे तीन तरफ आकाशीय बिजली गिरी। मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत बिहारपुर की घटना है। वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मासूम की मौत हो गई। कोरिया जिला के थाना क्षेत्र जनकपुर का मामला है। (Chhattisgarh, 3 died, havoc of lightning, lightning fell)
घर के अंदर खेल रहे दो मासूम बच्चे की अकाशीय बिजली की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्राम जैती के ददरा टोला के रहने वाले दो मासूम अपने घर के अंदर खेल रहे थे। तभी जोरदार बारिश हुई। जहां अकाशी बिजली घर के अंदर ही गिर गई। जिसे घर के अंदर खेल रहे दोनों बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जहां एक बच्ची का नाम मुस्कान बर्मन उम्र 5 वर्ष पिता लवकेश वर्मन वही दूसरे मासूम उकेश बर्मन जिनकी उम्र 12 वर्ष पिता चरकू बर्मन की मृत्यु हो गई। (Chhattisgarh, 3 died, havoc of lightning, lightning fell)