CG- King Cobra Rescue VIDEO: छत्तीसगढ़ में मिला 13 फीट का किंग कोबरा, ऐसे हुआ रेस्क्यू, देखें वीडियो.....
Chhattisgarh 13 feet King Cobra Snake Rescue VIDEO: कोरबा। जहरीला सांप किंग कोबरा का रेस्क्यू छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में किया गया। मदनपुर पसरखेत में चंद्रशेखर के घर के अंदर करीब 13 फ़ीट लंबा किंग कोबरा मिला। सूचना टीम RCRS के अध्यक्ष अविनाश यादव को दी गई। सांप की खबर सुनकर सांप को देखने के लिए बहुत ज्यादा भीड़ इकट्ठी हो गई थी। भीड़ लगतार सांप को देखने के लिए कमरे में घुसने का प्रयास कर रही थी। जिसे टीम रेप्टाइल केयर एंड रेस्क्यू सोसाइटी के अध्य्क्ष अविनाश यादव और उनकी टीम ने संभाल लिया।




Chhattisgarh 13 feet King Cobra Snake Rescue VIDEO:
कोरबा। जहरीला सांप किंग कोबरा का रेस्क्यू छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में किया गया। मदनपुर पसरखेत में चंद्रशेखर के घर के अंदर करीब 13 फ़ीट लंबा किंग कोबरा मिला। सूचना टीम RCRS के अध्यक्ष अविनाश यादव को दी गई। सांप की खबर सुनकर सांप को देखने के लिए बहुत ज्यादा भीड़ इकट्ठी हो गई थी। भीड़ लगतार सांप को देखने के लिए कमरे में घुसने का प्रयास कर रही थी। जिसे टीम रेप्टाइल केयर एंड रेस्क्यू सोसाइटी के अध्य्क्ष अविनाश यादव और उनकी टीम ने संभाल लिया।
किंग कोबरा को देखने के बाद अविनाश यादव ने कोरबा एसडीओ आशीष खेलवारकर को कॉल किया और सारी घटना के बारे में बताया। इसके पश्चात आशीष खेलवालकर ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के स्टाफ को सपोर्ट पर भेजा और रेस्क्यू करने की परमिशन दी। उसके बाद ही हमारी टीम ने और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट टीम ने सामूहिक प्रयास से इस किंग कोबरा का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया।
तत्पश्चात DFO प्रियंका पांडे और SDO आशीष खेलवारकर के नेतृत्व में किंग कोबरा को सुरक्षित तरीके से रिलीज किया गया। इस काम मे वन विभाग की टीम ने हमारा पूर्ण सहयोग किया।
देखें वीडियो