CG Politics : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर कसा तंज, 2024 के चुनाव को लेकर कही ये बड़ी बात.....

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार दौरे से वापस बुधवार की रात रायपुर लौटे। इस दौरान बघेल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। 

CG Politics : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर कसा तंज, 2024 के चुनाव को लेकर कही ये बड़ी बात.....
CG Politics : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर कसा तंज, 2024 के चुनाव को लेकर कही ये बड़ी बात.....

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार दौरे से वापस बुधवार की रात रायपुर लौटे। इस दौरान बघेल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। 


झारखंड में हेमंत सोरेन के इस्तीफे पर पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि, केंद्र की भाजपा सरकार डरा-धमकाकर स्थिर सरकार को अस्थिर करने में लगी है। भाजपा बिना विपक्ष के देश चलाना चाहती है। विपक्ष के नेताओं को झूठे केस में फंसाया जा रहा है, ये जनता के लिए लोकसभा चुनाव अलार्म है। लोकसभा चुनाव में जनता सबक जरूर सिखाएगी। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अनुभव के आधार पर कहा है कि, 2024 का चुनाव अंतिम चुनाव हो सकता है। ये लोग (भाजपा के लोग) तानाशाही रवैय्या अपना रहे है। 

नक्सली मुठभेड़ को लेकर बघेल ने कहा कि गृह मंत्री नक्सलियों से टेलीफोन और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करने वाले थे। 5 साल तक हमारी सरकार रही, हमारे शासनकाल में जवानों की शहादत हुई, लेकिन कैंप पर हमला नहीं हुआ। नक्सलियों के गढ़ में जाकर हमारे जवानों ने लड़ाइयां लड़ी, लेकिन बीजेपी की सरकार जैसे ही आई वैसे ही कैंपों पर हमला शुरू हो गया हैं। मैं सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं और अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए।