शतरंज प्रतियोगिता राजनांदगांव में आयोजित हो रही है यदि आप 16 जून से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिताओं में बच्चों को सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करे




मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार जैन नेशनल आर्बिटर मनेंद्रगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 जुलाई से 10 अगस्त तक187 देश के शतरंज खिलाड़ी भारतवर्ष में आने की स्वीकृति प्रदान कर चुके हैं क्योंकि भारत वर्ष को ओलंपियाड आयोजन का शुभ अवसर प्राप्त हो रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव सम्मानीय विनोद राठी जी का प्रयास है कि छत्तीसगढ़ से 15 वर्ष से आयु समूह के 6 बालक बालिकाओं को (महाबलीपुरम जो कि चेन्नई से 52 किलोमीटर दूर है। ) ओलंपियाड देखने हेतु महाबलीपुरम ले जाया जाए यह यात्रा पूरी तरह निशुल्क जाना आना रहना खाना सब कुछ प्रदेश शतरंज संघ इस खर्च को वहन करेगा।
इसके लिए एक शतरंज प्रतियोगिता राजनांदगांव में आयोजित हो रही है यदि आप 16 जून से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिताओं में बच्चों को सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करे, तो यह एक अच्छा प्रयास होगा और क्योंकि हम लोगों की पहचान एक शतरंज खिलाड़ी के रूप में है इसलिए हम सभी को ही व्यक्तिगत रूप से महाबलीपुरम चलना चाहिए।
इस महाकुंभ में हम लोगों से जो भी बने अपनी अपनी सामर्थ्य के अनुसार आहुतियां देना ही चाहिए। हम सभी इस ओलंपियाड के सफल आयोजन हेतु तन मन धन से समर्पित होकर प्रयास करें तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के इस महत्वपूर्ण कार्य में अपने अपने जिले से सक्रिय भूमिका निर्वहन करें।