CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, बदली छंटते ही कपकपी शुरू, जानें कैसा रहेगा ठंड का हाल....
छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है. बदली छंटते ही कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 13.3 डिग्री पर पहुंच गया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आगामी वाले दो-तीन दिनों में पारा नीचे गिरेगा, जिससे ठंड में और बढ़ेगी.




रायपुर। छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है. बदली छंटते ही कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 13.3 डिग्री पर पहुंच गया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आगामी वाले दो-तीन दिनों में पारा नीचे गिरेगा, जिससे ठंड में और बढ़ेगी.
वहीं रायपुर का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र के शहर यानी अंबिकापुर का पारा 8.0 डिग्री रिकार्ड किया गया है. अभी मध्यम इलाके यानी रायपुर का तापमान 15.2 तथा शेष शहरों 10 से 14 डिग्री के आसपास रिकार्ड किया जा रहा है.
मौसम विभाग ने आगे कहा कि, शुष्क हवा लगातार उत्तरी छत्तीसगढ़ में आ रही है। बीते दिनों न्यूनतम तामपन गिरकर 9.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो बीते सोमवार को 8.7 पर पहुंच गया है, वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया