CG जिन गौ माताओं का कोई नहीं , उनके लिए हम , इस नारा को सच करते हुए , ग्राम संबलपुर के गऊ सेवकों ने सभी लावारिस गऊ माताओं को कराया खिचड़ी का भोजन...

CG जिन गौ माताओं का कोई नहीं , उनके लिए हम , इस नारा को सच करते हुए , ग्राम संबलपुर के गऊ सेवकों ने सभी लावारिस गऊ माताओं को कराया खिचड़ी का भोजन...
CG जिन गौ माताओं का कोई नहीं , उनके लिए हम , इस नारा को सच करते हुए , ग्राम संबलपुर के गऊ सेवकों ने सभी लावारिस गऊ माताओं को कराया खिचड़ी का भोजन...

जिन गौ माताओं का कोई नहीं , उनके लिए हम , इस नारा को सच करते हुए । ग्राम संबलपुर के गऊ सेवकों ने सभी लावारिस गऊ माताओं को कराया खिचड़ी का भोजन । 


राजनंदगांव : आज के इस युग में जहाँ गौ माता की कोई सुध नहीं ले रहा उन्हें कोई अपने पास रखना नहीं चाह रहा , उस युग में सच्चे सेवकों की भी कमी नहीं , क्यूँकि जब जब इस कलियुग में परेशानी गौ माता पर आयी है तब - तब सच्चे गऊ सेवकों ने गौ माता के लिए , उनके सहायता के लिए कार्य किया है , इसी बात का सच्चा उदाहरण बालोद ज़िला के ग्राम संबलपुर में दिखा । जहां बुजुर्गों के साथ साथ युवाओं ने भी ठाना है की अब अपने गाँव व गाँव के आस - पास कोई भी गऊ माता रोड पर नहीं दिखेगी ।

क्यूँकि कही ना कही रोड पर रहने वाली गऊ माताओं की लगातार दुर्घटना के साथ -साथ मृत्यु हो रही थी , इसी सब चीजो को देखते हुए ग्राम संबलपुर के उप सरपंच श्री तोमन लाटिया जी व पूरे ग्राम के गौ सेवक ने यह ठाना की हम सभी गउ माता को , ख़ुद से एक गौठान बनाकर उनके रहने व खाने की व्यवस्था रोज़ करेंगे । और इसी के साथ साथ गोवर्धन पूजा के पावन उपलक्ष्य में ग्राम संबलपुर के सभी गो सेवकों ने लावारिस सभी गौ माताओं को भोजन ( खिचड़ी , खिलाकर ) पुण्य फल अर्जित किया । 

 इस गाँव के ऐसे पुनीत कार्य को देखते हुए । पूरे प्रदेश के सभी लोगो के लिये एक अच्छा उदाहरण है । 

इस पुण्य कार्य में ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष  तोमन सिंह लटिया  एवं  मोहन जोशी ( गौ ठान अध्यक्ष ) ,उसेंन ( उपाध्यक्ष ) अश्वनी शर्मा ( संरक्षक ) , गैन्दलाल .( सचिव ) 
अनिल पटेल , नवीन शर्मा , गौतरहिया जोशी , कृष्णा पटेल , यूसेन( उपाद्याक्षज) , शिव कुमार भुआर, लाल सिंह पटेल , पूरण जोशी , मन्थिर पटेल , गौतरियाँ साहू , हरेंद्र साहू , रामबिलास पटेल , कीर्तन साहू , भागी साहू , रैन साहू , प्रेमलाल उर्वशा , भूनेश्वर साहू , अघनु पटेल , कौशल शर्मा , छगन साहू व अभय साहू जी । एवं अन्य 80 सक्रिय सदस्य । ने अपना अमूल्य योगदान दिया ।