CG: आत्महत्या करने के लिए युवक ने काटी गले और हाथ की नस, 5 मिनट में हुआ ये

CG: To commit suicide, the young man cut the vein of his throat and hand, this happened in 5 minutes

CG: आत्महत्या करने के लिए युवक ने काटी गले और हाथ की नस, 5 मिनट में हुआ ये
CG: आत्महत्या करने के लिए युवक ने काटी गले और हाथ की नस, 5 मिनट में हुआ ये

नयाभारत डेस्क। गले और हाथ की नस काट कर युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। 5 मिनट में पहुंची डायल 112 ने तत्काल अस्पताल पहुँचाया। स्वयं से हाथ और गला काट लेने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बिलासपुर जिले के सिंधी कॉलोनी की है।

डायल 112 को सूचना मिली कि एक युवक अपने हाथ एवं गले को काट लिया है। बहुत अधिक खून निकलने से जिसकी हालत बहुत ही गंभीर थी। सूचना के पाँच मिनट बाद ही सिविल लाईन 112 में पदस्थ आरक्षक 1221 सूर्यकांत राठौर एवं चालक योगेश कौशिक द्वारा युवक को तत्काल डायल 112 वाहन में नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया। 

डॉक्टरों का कहना है के समय पर अस्पताल पहुँच जाने से युवक की जान बचाई जा सकी। युवक के परिजनों ने बिलासपुर पुलिस और सिविल लाइन 112 को धन्यवाद किया। बिलासपुर SP रजनेश सिंह ने ड्यूटी में तैनात  के कार्य की प्रशंसा की।