CG- जिंदा जलकर 2 की मौत : दिल दहला देने वाली घटना, गद्दा गोदाम में लगी भीषण आग, दो लोगों की जलकर हुई मौत, आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी दमकल की टीम.…देखे वीडियो..
राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर के गोंदवारा स्थित गद्दा गोदाम में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। इस भीषण आग में 2 लोगों की जलकर मौत हो गई है।




रायपुर। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर के गोंदवारा स्थित गद्दा गोदाम में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। इस भीषण आग में 2 लोगों की जलकर मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही एक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची है। दमकल की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही।
सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने दोनों कर्मियों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आग इतनी भीषण थी कि दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। फिलहाल फायर ब्रिगेड की 5 से 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।
हादसे में जाने गंवाने वाली दोनों महिलाएं सरोरा की रहने वाली थी। इनमें एक का नाम यमुना और दूसरी का रामेश्वरी है।