CG TI सस्पेंड : IG ने थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित,जानिए क्या हैं पूरा मामला?

एसएसपी संतोष कुमार ने तिल्दा-नेवरा के थाना प्रभारी अविनाश कुमार को लाइन अटैच कर दिया था तो वही आज रायपुर पुलिस महानिरीक्षक ने लॉ एन्ड आर्डर के मामले में जिले के एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारियों की अहम बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने सख्ती दिखाते हुए पंडरी थाने की प्रभारी मल्लिका बनर्जी को सस्पेंड कर दिया है।

CG TI सस्पेंड : IG ने थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित,जानिए क्या हैं पूरा मामला?
CG TI सस्पेंड : IG ने थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित,जानिए क्या हैं पूरा मामला?

रायपुर। एसएसपी संतोष कुमार ने तिल्दा-नेवरा के थाना प्रभारी अविनाश कुमार को लाइन अटैच कर दिया था तो वही आज रायपुर पुलिस महानिरीक्षक ने लॉ एन्ड आर्डर के मामले में जिले के एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारियों की अहम बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने सख्ती दिखाते हुए पंडरी थाने की प्रभारी मल्लिका बनर्जी को सस्पेंड कर दिया है। आईजी अमरेश मिश्रा के इस सख्त रवैय्ये से समूचे पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

 

रायपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक अमरेश कुमार मिश्रा ने आज एक प्रकरण में बरती गई लापरवाही एवं घोर उदासीनता के चलते निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। मामला विधानसभा थाना क्षेत्र में हुई चोरी से जुड़ा हुआ है जबकि मशरूका पंडरी थाना क्षेत्र से जप्त किया गया था। आईजी द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि…

 

दिनांक 01.07.2024 को प्रार्थी अभिषेक गेंदले, क्लासिक सिटी, विधानसभा, रायपुर के निवास में चोरी की घटना हुई, जिस पर थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 376/24 धारा 304 (ए), 331(4) बी.एन.एस. दर्ज किया गया।

 

थाना पण्डरी में चोरी के आरोपियों से मशरूका जप्त किया गया, परन्तु विधानसभा थाना क्षेत्र के प्रकरण में जप्त सामाग्री के संबंध में न तो संबंधित थाने को सूचित किया गया और न ही प्रकरण में विधिसंगत कार्यवाही की गई।

इस प्रकार प्रकरण में बरती गई लापरवाही एवं घोर उदासीनता के फलस्वरूप निरीक्षक मल्लिका बैनर्जी, थाना प्रभारी पण्डरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र रायपुर संबद्ध किया जाता है। निलंबन के दौरान नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।

ज्ञात हो कि आज सुबह रायपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने रायपुर जिला पुलिस की बैठक भी लिया था और कई मामलों में नाराजगी जाहिर करते हुई थाना प्रभारियो की सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।