CG - चाकू दिखाकर मारपीट करने वाले तीन आरोपी पुलिस के गिरफ्त में...




अपराध कमांक 165/2024 धारा 296,115 (2)351(2) 3(5) BNS 25,27 आर्म्स एक्ट
चाकू दिखाकर मारपीट करने वाले तीन आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
थाना नगरनार क्षेत्र की घटना।
जप्त सामान :- बुलेट मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 04 एल सी 0467 एवं 01 नग चाकू को जप्त ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम :-
01. आर्यन उर्फ साहिल दयाल पिता अमिताभ दयाल जाति माहरा उम्र 23 साल निवासी ग्राम कस्तूरी लाल चर्च के पीछे थाना नगरनार जिला बस्तर
02. हर्ष सोनी उर्फ बिट्टू पिता भरत सिंह तोमर जाति सोनार उम्र 23 साल निवासी शांति नगर दुर्गा मंदिर के पास जगदलपुर जिला बस्तर
03. संदीप कुलपति पिता प्रफुल्ल कुमार कुलपति जाती माहरा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम माडपाल थाना नगरनार जिला बस्तर
जगदलपुर : दिनांक 7/ 9 /2024 को प्रार्थी सफिक मलिक पिता ए. एस. मलिक निवासी आमागुडा इंद्रावती कॉलोनी जगदलपुर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि की दिनांक 06.09. 24 को अपने दोस्त दिनेश राठौर तथा मदन नायक के साथ रात के समय नगरनार आए थे तभी वापस जाते समय मेंन रोड रेलवे ओवरब्रिज एनएमडीसी प्लांट के पास पहुंचे थे।
इसी समय बुलेट मोटर साइकिल में सवार उक्त आरोपियों साहिल, हर्ष तथा संदीप द्वारा बिना वजह के मां-बहन की गंदी-गंदी गाली गुप्तार कर मारपीट कर चाकू दिखाकर धमकाया गया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नगरनार में उपरोक्त अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया की विवेचना दौरान आरोपीगण १. आर्यन उर्फ साहिल पिता अमिताभ दयाल २.हर्ष सोनी उर्फ बिट्टू पिता भारत सिंह तोमर ३. संदीप कुलपति पिता प्रफुल्ल कुमार कुलपति को दिनांक 8/9/24 को विधिवत गिरफ्तार कर मामला अजमानती होने से न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया गया है।
महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम :-
निरीक्षक टामेश्वर चौहान
उनि सतीश यदुराज
प्रधान आरक्षक अहिलेश नाग, पिलेश्वरी साहू
आरक्षक वेद प्रकाश देशमुख डीएसएफ आरक्षक वीरेंद्र ठाकुर