CG ब्रेकिंग : मतदान दल की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, पीठासीन अधिकारी,पुलिस जवान समेत 36 कर्मचारी थे सवार…मची अफरा तफरी…
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के 70 सीटों पर मतदान होने वाले है, इसी कड़ी में एक दिन पहले सभी मतदान दल (voting party) मदतान क्षेत्र के लिए रवाना हो रहे है।




नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के 70 सीटों पर मतदान होने वाले है, इसी कड़ी में एक दिन पहले सभी मतदान दल (voting party) मदतान क्षेत्र के लिए रवाना हो रहे है। वहीं खबर आ रही है कि पांडुका में मतदान दल का बस सड़क हादसे का शिकार हुआ है। मतदान दल का बस बारुका नाक से होकर गुजर रहा था तभी पिकप वाहन से टकरा गया। हादसे में मतदान कर्मियों की जान बाल बाल बची है।
मिली जानकारी के अनुसार पीठासीन अधिकारी समेत 36 मतदान कर्मचारी व पुलिस के जवान गरियाबंद से मतदान समाग्री लेकर राजिम विधानसभा के मतदान केंद्र रवाना हो रहे थे, तभी पिकप वाहन से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई, हादसे में किसी भी मतदान कर्मी के घायल होने की खबर नहीं है। सभी की स्तिथि ठीक बताई जा रही है। हादसे का कारण बस का ब्रेक कमजोर होना बताया जा रहा है।
मतदानकर्मियों को लेकर जा रही बस का स्टेयरिंग फेल
एमसीबी जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र भरतपुर विकासखंड के छह मतदान दलों को लेकर जा रही बस स्टेयरिंग फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। राहत की बात यह रही कि इसमें किसी प्रकार की हानि नहीं हुई और दूसरी बस से मतदान दलों को रवाना किया गया।विधानसभा चुनाव करवाने बस से निकले चुनाव कर्मचारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक विधानसभा क्षेत्र भरतपुर सोनहत वनांचल क्षेत्र जिला मुख्यालय से दूर होने के कारण मनेंद्रगढ़ से बुधवार दोपहर एक बजे रवाना हुई। इसमें भरतपुर सोनहत विकासखंड के खिरकी, नवगई, कमर्जी, नेउर मुरकिल व रिसागाड़ा के छह मतदान दल सवार थे। दोपहर लगभग तीन बजे धोवाताल के पास बस की स्टेयरिंग फेल हो गई और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जंगल में उतर गई। राहत की बात यह रहीं कि इसमें बस में सवार मतदान दल के किसी कर्मचारी को चोट नहीं आई वहीं सभी मतदान सामाग्री भी सुरक्षित है।