CG - स्कूल के पास नशीले पदार्थ बेचने वालों की खैर नहीं : राजधानी में स्कूलों के पास मादक पदार्थ बेचने वालों पर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई, एक ही दिन में 276 जगहों पर टीम ने काटा चालान.....
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्कूल के पास मादक पदार्थ बेचने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है। राजधानी के स्कूल के आसपास मादक पदार्थ बेचने वालों पर स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई शुरू कर दी है।




रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्कूल के पास मादक पदार्थ बेचने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है। राजधानी के स्कूल के आसपास मादक पदार्थ बेचने वालों पर स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई शुरू कर दी है। कोटपा एक्ट के तहत 276 जगहों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। होलीक्रॉस स्कूल के सामने भी कार्रवाई जारी है।
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मिथलेश चौधरी ने बताया, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने स्कूलों के आसपास मादक पदार्थ बेचने वालों पर संयुक्त कार्रवाई की है। पहले बार चालानी कार्रवाई के साथ चेतावनी दी जा रही है। दूसरी बार में सीधा दुकानों को सील किया जाएगा। ठेला दुकान के सामने चेतावनी का पोस्टर भी चस्पा कराया जा रहा है।