CG - बस्तर सांसद  महेश कश्यप के नेतृत्व में जय झाड़ेस्वर समिति का प्रतिनिधि मंडल मिला केन्द्रीय इस्पात एवं उद्योग मंत्री एच डी कुमार स्वामी से...

CG - बस्तर सांसद  महेश कश्यप के नेतृत्व में जय झाड़ेस्वर समिति का प्रतिनिधि मंडल मिला केन्द्रीय इस्पात एवं उद्योग मंत्री एच डी कुमार स्वामी से...
CG - बस्तर सांसद  महेश कश्यप के नेतृत्व में जय झाड़ेस्वर समिति का प्रतिनिधि मंडल मिला केन्द्रीय इस्पात एवं उद्योग मंत्री एच डी कुमार स्वामी से...

बस्तर सांसद  महेश कश्यप के नेतृत्व में जय झाड़ेस्वर समिति का प्रतिनिधि मंडल मिला केन्द्रीय इस्पात एवं उद्योग मंत्री एच डी कुमार स्वामी से...


जगदलपुर : बुधवार को सांसद बस्तर के नेतृत्व में जय झाड़ेस्वर समिति नगरनार का प्रतिनिधि मंडल जिसमें अध्यक्ष  बनमाली नाग, संचालक सदस्य  हरि साहू एवं खगेश पुजारी के उपस्थिति मे नगरनार मे NMDC के वादा खिलाफी के विरोध मे जय झाड़ेस्वर समिति के तत्वावधान में 28 दिनों से चल रहे क्रमिक भूख हड़ताल के बारे मे आदरणीय इस्पात मंत्री  को अवगत कराया गया।

तथा सांसद बस्तर ने इस्पात मंत्री को समिति की  परिवहन, रोजगार सहित 7 सूत्रीय मांगों और वर्तमान मे चल रहे स्तिथि  से अवगत कराते हुए विस्तार से चर्चा किया।

जहां मंत्री  ने सकारात्मक पहल करते हुए जल्द ही NMDC के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या का उचित निराकरण करने का आश्वासन दिया..