CG शिक्षक की मौतः नई कार में घूमने जाते वक्त दर्दनाक हादसा..शिक्षक की सड़क हादसे में मौत,कार के उड़े परखच्चे...

छत्तीसगढ़ के बालोद ज़िले में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत हो गयी। शिक्षक का नाम अजीत आर्य हैं

CG शिक्षक की मौतः नई कार में घूमने जाते वक्त दर्दनाक हादसा..शिक्षक की सड़क हादसे में मौत,कार के उड़े परखच्चे...
CG शिक्षक की मौतः नई कार में घूमने जाते वक्त दर्दनाक हादसा..शिक्षक की सड़क हादसे में मौत,कार के उड़े परखच्चे...

Chhattisgarh teacher's death

बालोद 7 जून 2023। छत्तीसगढ़ के बालोद ज़िले में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत हो गयी। शिक्षक का नाम अजीत आर्य हैं। स्कूलों में गरमी की छुट्टी की वजह से शिक्षक अपने घर बालोद आये हुए थे। उन्होंने नयी कार खरीदी थी, जिसे लेकर वो घूमने निकले थे, रास्ते में ही उनके साथ दर्दनाक हादसा हो गया। मौके पर ही शिक्षक की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक छुट्टी में घर आये शिक्षक को कार चलाने के दौरान हादसे का शिकार हो गये। शिक्षक की मौत पर शिक्षक वर्ग में शोक की लहर है। 

बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र की ये घटना बतायी जा रही है। सुबह बास्तानार ब्लॉक में पदस्थ अजीत आर्य उम्र 41 वर्ष जो अपने गांव चिखलाकसा आये थे। इस दौरान उन्होंने अपनी नयी कार CG17 c 2888 से अकेले घूमने के लिए निकले। 

इसी दौरान अनियंत्रित होकर कार खेत मे जा गिरी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और शिक्षक को गम्भीर चोट लगने से मौके पर शिक्षक की मौत हो गई। पूरे मामले में दल्लीराजहरा पुलिस ने सव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सव सौप जांच में जुट गई है ।