मस्तूरी स्थित सांदीपनि एकेडमी में यूटीएस एप्स की सहायता से आनलाईन टिकटिंग जागरूकता एवं इससे होने वाले पर्यावरण को फायदा से रूबरू कराने पहुचें डाॅ.नीरज कुमार जाने और क्या क्या हैं इनके फायदे पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//संदीपनी एकेडमी पेन्ड्री (मस्तूरी), जिला-बिलासपुर (छ.ग.) में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में बिलासपुर रेलवे मंडल के अधिकारी एस.घोष (सीएचओएस) एस. ग्रेवेल (सीएचओएस) ए.के.चंद्रा (ईसीआई) एवं एस सत्यनारायण (ईसीआई) जी के द्वारा यूटीएस एप्स की उपयोगिता को बताते हुए मोबाईल के द्वारा रिजर्वेशन टिकट को छोड़कर सभी ट्रेनों का आनलाईन सामान्य टिकट प्राप्त कर सकते है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि हम अपने मोबाईल में पेपरलेस टिकट 25 किमी के अंदर प्राप्त कर सकते है। पेपरलेस टिकट से पर्यावरण संरक्षण में मदद के बारे में बताया गया। आज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. नीरज कुमार खरे के द्वारा रेलवे मंत्रालय के इस व्यवस्था को सराहा गया एवं पर्यावरण को बचाने के प्रति हर व्यक्ति को जागरूक होने की बात कही गयी। कार्यक्रम में संस्था के आंतरिक समन्वयक सेन्कथिर सेल्वी मैडम,नर्सिंग काॅलेज के प्राचार्य डाॅ.पी महेन्द्र वर्मन,आईटीआई कालेज के प्राचार्य सुनील प्रजापति एजुकेशन विभाग के प्राचार्य डाॅ.रीता सिंह एवं रा.से.यो.के अधिकारी अंजली साहू हरीश रजक (सहायक अधिकारी) लीलावती पटेल विजय तिवारी मुकेश पटेल तरुण लहरे एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति सराहनीय रही।