CG-टीचर अरेस्ट : युवती को फेसबुक पर शादी का दिया प्रलोभन, खुद को अविवाहित बता डेढ़ साल तक किया दुष्कर्म…
युवती की शिकायत के बाद शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। CG-Teacher Arrest: The girl was lured to marry on Facebook, raped for one and a half year by telling herself unmarried




CG-Teacher Arrest: The girl was lured to marry on Facebook, raped for one and a half year by telling herself unmarried
बलौदाबाजार 16 नवंबर 2022। युवती की शिकायत के बाद शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सहायक शिक्षक का नाम दयाराम ध्रुव है। दयाराम ध्रुव पलारी ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला धमनी में पदस्थ है। पुलिस में दर्ज शिकायत में युवती ने आरोप लगाया है कि खुद को अविवाहित बताकर शिक्षक ने उसका डेढ़ साल तक यौन शोषण किया।
बाद में शिक्षक शादी से मुकर गया। पड़ताल में ये बातें सामने आयी है कि शिक्षक दो बच्चों का बाप है। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने युवती से फेसबुक मैसेंजर के जरिये संपर्क किया था।
युवती का बायोडाटा पहले सहायक शिक्षक ने मांग लिया और फिर नंबर पर बातचीत करने लगा। एक दिन शादी का झांसा लेकर शिक्षक ने अपने पास बुलाया और फिर उसका यौन शोषण किया। इस मामले युवती ने शादी का दवाब बनाया तो शिक्षक मुकर गया। इस मामले में युवती ने पलारी में शिकायत दर्ज करायी है, जिसके बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा द्वारा जिले में महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों में तत्परतापूर्वक आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए है, जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सचिंद्र चौबे एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में कार्यवाहक थाना प्रभारी संजीव सिंह राजपूत द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सूचना मिलने के महज 02 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.11.2022 को प्रार्थीया पीड़िता ने आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज से करीब, डेढ वर्ष पहले दयाराम ध्रुव निवासी विष्णु पेट्रोल पंप के सामने पलारी से फेसबुक मैसेंजर से बातचीत हुआ* जिन्होंने अपना परिचय सर्व आदिवासी समाज के उपाध्यक्ष होना व स्वयं को आदिवासी समाज विवाह ग्रुप का एडमिन हूं आपका बायोडाटा भेज दो मैं ग्रुप में शेयर कर दूंगा जिससे लड़के वाले आपसे संपर्क करेंगे कहने लगा मैं उसकी बातों में आकर मोबाइल से लगातार बातचीत करने लगी।
इसी दौरान दयाराम ध्रुव ने मैं तुम्हें पसंद करता हूं तुमसे शादी करूंगा कह कर झांसे में लेकर लगातार शारीरिक संबंध स्थापित करते रहा लेकिन अब शादी करने से इंकार कर रहा* है। की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 673/2022 धारा 376 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया! प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी भाटापारा के निर्देशन में थाना भाटापारा ग्रामीण से सउनि संजीव राजपूत, आरक्षक गौरीशंकर, राकेश कश्यप एवं उमेश.चंद्रवंशी की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर *आरोपी दयाराम ध्रुव पिता टेकराम ध्रुव उम्र 39 वर्ष निवासी विष्णु पेट्रोल पंप के सामने पलारी थाना पलारी को महज 02 घंटे के भीतर ही अभिरक्षा में लेकर विधिवत कार्यवाही कर आज दिनांक 16.11.2022 को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।