अल्ट्राटेक सीमेंट सयंत्र मे हुई मजदूर की संदेहास्पद मौत..........कम सहायता राशि देने पर भड़के ग्रामीण......परिजनों ने सयंत्र गेट को घेरा.....प्रदर्शन जारी..




Suspicious death of laborer in Ultratech Cement Plant........ villagers furious over payment of work compensation....... families surrounded the plant gate........
बलौदाबाजार(देवेश साहू)-जिले के ग्राम रावन मे स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट सयंत्र मे बुधवार सुबह लगभग 10 बजे एक मजदूर की संदेहास्पद मौत हो गयी हैं, जिसके कारण ग्रामीणों एवं परिजनों ने सीमेंट सयंत्र के मुख्य द्वारा को पूरी तरह से घेर कर, बड़ी संख्या मे ग्रामीण सयंत्र पहुंच गए हैं, मजदूर का नाम सीता राम साहू उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम छीराही बताया जा रहा हैं,परिजनों के अनुसार मृतक सीता राम साहू शारारिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ था जो अपने रोजमर्रा की तरह सुबह 6 बजे ड्यूटी पर संयंत्र आया था। मजदूर की इस तरह अचानक हुई मौत से पूरा परिवार सदमे में हैं, परिजनों ने मृतक की इस तरह हुए मौत को संदेहास्पद कहाँ हैं और इसकी पूरी जाँच किये जाने की माँग की हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगया हैं कि अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र मौत के कारण को छुपा रहा हैं, संदेहास्पद मौत की निष्पक्ष जांच कराने की माँग की गई हैं इसके अलावा सीमेंट सयंत्र प्रबंधन से ग्रामीणों ने तात्कालिक राहत राशि की माँग की हैं, परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सयंत्र मात्र 32 हजार रुपये सहायता राशि के रूप मे दे रहा हैं जिसके कारण परिजनों मे भारी आक्रोश हैं देर रात समाचार लिखे जाने तक मृतक का शरीर सयंत्र के मुख्य द्वार के सामने रखा हुआ था, मौके पर सुहेला तहसीलदार एवं थानेदार भी मौजूद हैं।