CG हड़ताल ब्रेकिंग: संविदाकर्मियों की हड़ताल पर सख्त हुई सरकार,सर्विस ब्रेक और निष्कासन की तैयारी…
छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारियों के लिये एक बड़ी ख़बर निकल कर आ रही है । संविदाकर्मियों के हड़ताल पर सरकार बड़ी कार्रवाई के मूड में है।




Government gets tough on the strike of contract workers, preparing for service break and eviction
रायपुर 14 जुलाई 2023।छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारियों के लिये एक बड़ी ख़बर निकल कर आ रही है । संविदाकर्मियों के हड़ताल पर सरकार बड़ी कार्रवाई के मूड में है। सूत्रों के अनुसार हड़ताल इसी तरह जारी रहने पर संविदाकर्मियों की सर्विस ब्रेक हो सकती है। हड़ताल बंद न करने पर सरकार निष्कासन की कार्रवाई भी कर सकती है।
संविदाकर्मियों की हड़ताल से आम जनता और सरकारी कामों में हो रही परेशानियों को देखते हुए सरकार सख्त कदम उठाने के मूड में है।
सरकारी सूत्रों का कहना है कि संविदाकर्मियों के हित में सरकार ने काफी काम किया है और उनकी सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक भविष्य में निर्णय लिया जाएगा। लेकिन फिलहाल विधानसभा सत्र और चुनाव से पहले हड़ताल ब्लैकमेल करने जैसा है।
अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक संविदाकर्मियों की हड़ताल जारी रहने पर सरकार जल्द ही सख्त कदम उठा सकती है, उल्लेखनीय है कि प्रदेश के संविदाकर्मी नियमितीकरण की मांगों को लेकर लंबे समय से हड़ताल पर है। जिसके कारण आम जनता को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।