CG में बड़ा हादसा VIDEO: नाबालिग ने मजदूरों पर चढ़ाई कार.... कुत्ते को कार में ले जाना पड़ा महंगा.... तेज रफ्तार कार ने 9 को रौंदा.... एक महिला की मौत.... चार महिलाओं सहित 8 घायल.... देखें VIDEO......

CG speeding car trampled 9 death of one 8 injured including four women

CG में बड़ा हादसा VIDEO: नाबालिग ने मजदूरों पर चढ़ाई कार.... कुत्ते को कार में ले जाना पड़ा महंगा.... तेज रफ्तार कार ने 9 को रौंदा.... एक महिला की मौत.... चार महिलाओं सहित 8 घायल.... देखें VIDEO......

...

बिलासपुर। सड़क हादसे में एक महिला मजदूर की मौत हो गई। वही 8 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए। नाबालिक द्वारा कार चलाना और कार में कुत्ते का मौजूद रहना वजह थी। नाबालिग चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए सड़क पर काम कर रहे मजदूरों पर कार चढ़ा दी। दुर्घटना में जहां एक महिला मजदूर की मौत हो गई। वहीं 8 से अधिक मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में लिया है। तारबाहर थाना क्षेत्र में लिंक रोड पर नाबालिग चालक में तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए काम कर रहे मजदूरों पर कार चढ़ा दी। 

मजदूरों को टक्कर मारने के बाद कार जाकर पलट गई। दुर्घटना में जहां एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 8 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है। तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे 9 लोगों को रौंद दिया है। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। वहीं आठ अन्य घायल हो गए है। इस घटना को आज सुबह कार सवार एक नाबालिग ने अंजाम दिया है। घटना के बाद घायलों को सिम्स अस्पताल भेजा गया है। घायलों में चार महिला और पुरुष शामिल है। सभी का उपचार जारी है। वहीं तारबाहर थाना पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गई है।

एसईसीएल कर्मी के घर का पालतू कुत्ता बीमार था। जिसके इलाज के लिए उसके दो नाबालिग बेटे उस कुत्ते को कार में लेकर श्याम टॉकीज के पास स्थित पशु चिकित्सालय गए थे। जहां से उसका इलाज करा कर दोनों कार से लौट रहे थे। कार में बैठा कुत्ता मचल गया और उसने अचानक से स्टेरिंग पर छलांग लगा दी। इससे कार चला रहा नाबालिक हड़बड़ा गया और वह कार पर नियंत्रण खो बैठा। पहले तो उसकी कार डिवाइडर से टकराई और फिर रेत के ढेर पर चढ़ती हुई मजदूरों को कुचलती हुई आगे बढ़कर पलट गई। इस सड़क हादसे में कई मजदूर चपेट में आ गए।