CG - अंग्रेजी शराब की तस्करी : दो आरोपियो को आबकारी एक्ट के तहत किया गया गिरफ्तार, आरोपियो के कब्जे से 11 बोतल अंग्रेजी शराब मात्रा 8.250 बल्क लीटर कीमती 4400 रूपये एवं नगदी रकम 800 रूपये जुमला कीमती 5200 रूपये किया गया जप्त...

CG - अंग्रेजी शराब की तस्करी : दो आरोपियो को आबकारी एक्ट के तहत किया गया गिरफ्तार, आरोपियो के कब्जे से 11 बोतल अंग्रेजी शराब मात्रा 8.250 बल्क लीटर कीमती 4400 रूपये एवं नगदी रकम 800 रूपये जुमला कीमती 5200 रूपये किया गया जप्त...
CG - अंग्रेजी शराब की तस्करी : दो आरोपियो को आबकारी एक्ट के तहत किया गया गिरफ्तार, आरोपियो के कब्जे से 11 बोतल अंग्रेजी शराब मात्रा 8.250 बल्क लीटर कीमती 4400 रूपये एवं नगदी रकम 800 रूपये जुमला कीमती 5200 रूपये किया गया जप्त...

थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही। 

दो आरोपियो को आबकारी एक्ट के तहत किया गया गिरफ्तार ।

आरोपियो के कब्जे से 11 बोतल अंग्रेजी शराब मात्रा 8.250 बल्क लीटर कीमती 4400 रूपये एवं नगदी रकम 800 रूपये जुमला कीमती 5200 रूपये किया गया जप्त।

अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

नाम आरोपी :-  1.शिवा सिन्हा पिता इंदल सिन्हा उम्र 25 साकिन अटल आवास  लखोली ए ब्लाक थाना कोतवाली राजनांदगाॅव (छ0ग0) 

       2. संजय सोनकर पिता मायाराम सोनकर उम्र 23 साल साकिन लखोली अटल आवास थाना कोतवाली राजनांदगाॅव (छ0ग0)

 

राजनांदगांव : पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक  अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 10.02.2024 को मुखबीर की सूचना पर रेड कार्यवाही किया जिसमे घटना स्थल अटल आवास लखोली के पास शिवा सिन्हा पिता इंदल सिन्हा उम्र 25 साकिन अटल आवास लखोली ए ब्लाक थाना कोतवाली राजनांदगाॅव (छ0ग0) के कब्जे से 3 बोतल अंग्रेजी शराब मात्रा 2.250 बल्क लीटर कीमती 1200 रूपये एवं नगदी 800 रूपये जुमला 2000 रूपये एवं घटनास्थल पुराना बस स्टैण्ड राजनांदगांव मे आरोपी संजय सोनकर पिता मायाराम सोनकर उम्र 23 साल साकिन लखोली अटल आवास थाना कोतवाली राजनांदगाॅव (छ0ग0) के कब्जे से 8 बोतल अंग्रेजी शराब मात्रा 6.000 बल्क लीटर कीमती 3200 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। इस प्रकार आरोपियो के कब्जे से जुमला 11 बोतल अंग्रेजी शराब मात्रा 8.250 बल्क लीटर कीमती 4400 रूपये एवं नगदी रकम 800 रूपये जुमला कीमती 5200 रूपये जप्त किया गया। 

 

        आरोपियो के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध सबूत पाये जाने से पृथक-पृथक अप0क्र0 95/24 धारा 34(1) आब0एक्ट, अप0क्र0 96/24 धारा 34(2) आब0 एक्ट कायम किया गया। आगे भी अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।

 

               उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक बलदाऊ चंद्राकर, आर0 रूपेन्द्र वर्मा, रंजीत चैरसिया, कुश बघेल एंव थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।