CG School Winter Holiday: शीतकालीन अवकाश में शिक्षकों को आना होगा स्कूल...सिर्फ बच्चों के लिए ही रहेगा शीतकालीन अवकाश, DEO ने जारी किया आदेश…
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 6 दिन का शीतकालीन अवकाश 23 दिसंबर से शुरू हो रहा है। CG School Winter Holiday: Teachers will have to come to school during winter vacation




CG School Winter Holiday: Teachers will have to come to school during winter vacation
मुंगेली 22 दिसंबर 2022। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 6 दिन का शीतकालीन अवकाश 23 दिसंबर से शुरू हो रहा है। हालांकि ये अवकाश सिर्फ स्कूली बच्चों के लिए होगा। शीतकालीन अवकाश में शिक्षकों को स्कूल आना होगा। इस बाबत डीईओ मुंगेली ने सभी प्राचार्य, प्रधान पाठक, शिक्षकों को आदेश जारी कर दिया है। अपने आदेश में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि शासकीय कामों की वजह से अवकाश सिर्फ स्कूली बच्चों का रहेगा, शिक्षकों के लिए स्कूल पूर्व की भांति खुला रहेगा।