CG - स्कूल बस में लगी आग, 30 से ज्यादा बच्चे थे सवार, ऐसे बचाई सभी की जान, इस वजह से हुआ हादसा.....
छत्तीसगढ़ में आज दो जिलों में दो बड़े हादसे हुए है। कोरबा और कवर्धा में आज स्कूली बच्चों के साथ बड़ी दुर्घटनाएं हुई। कवर्धा में 30 स्कूली बच्चों से भरी बस में अचानक आग लग गई। घटना में किसी के हताहत की खबर नहीं है।




कवर्धा। छत्तीसगढ़ में आज दो जिलों में दो बड़े हादसे हुए है। कोरबा और कवर्धा में आज स्कूली बच्चों के साथ बड़ी दुर्घटनाएं हुई। कवर्धा में 30 स्कूली बच्चों से भरी बस में अचानक आग लग गई। घटना में किसी के हताहत की खबर नहीं है। हालांकि हादसे के वक्त बस में 30 से ज्यादा स्कूली बच्चे सवार थे। जानकारी के मुताबिक ये बस अशोका पब्ल्कि स्कूल की है। जानकारी के मुताबिक स्कूली बस में सवार होकर बच्चे वार्षिक उत्सव में भाग लेने जा रहे थे।
इस दौरान कवर्धा टॉकीज के पास बस में आग लग गई। वायर फाल्ट में शार्ट सर्किट के चलते ये आग लगी। हालांकि समय रहते आग को बुझा लिया गया। सभी बच्चे सुरक्षित बताये जा रहे हैं। वहीं सूचना पर तुरंत ही फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची।