CG - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन सम्पन्न हुआ...

CG - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन सम्पन्न हुआ...
CG - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन सम्पन्न हुआ...

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन सम्पन्न हुआ 


फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल प्रांगण में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन मंगलवार 6 अगस्त को सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दिप प्रज्वलित कर किया गया शिक्षकों के द्वारा इस मेघा बैठक में 16 बिंदुओं मेरा कोना,लर्निंग कॉर्नर,बालक दिनचर्या,बच्चों का एकेडमिक आकलन,पुस्तकालय की उपलब्धता, बस्ता लेस शनिवार, लंबी अनुपस्थित सरस्वती साइकिल योजना छात्रवृत्ति योजना जाति निवास डिजिटल लाइब्रेरी प्रतियोगिता परीक्षा जैसे विभिन्न मुद्दों व अन्य पहलुओं पर छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु चर्चा पर चर्चा परिचर्चा किया गया कि पालक का बच्चों को शिक्षा के प्रति सहयोग प्रोत्साहन बेहतर शिक्षा हेतु आवश्यक है।

यह शासन की उत्कृष्ट योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 हेतु लागू की गई है जो बच्चों के भविष्य के लिए लाभकारी होगी कहा गया कि मोबाइल का नुक़सान बच्चों में सही उपयोग करने हेतु पालकों को मार्गदर्शन दिया गया इस कार्यक्रम में सभी पालक व शाला समिति की उत्सुकता बनी रही संस्था प्राचार्य जे.आर.मरकाम ने कहा कि शाला त्यागी बच्चों को शाला लाने हेतु पालकों को प्रोत्साहित किया वह कहा गया कि पालक बालक शिक्षक का समन्वय तालमेल से ही छात्रों को शिक्षा में आगे लाया जा सकता है।

छात्रों के भविष्य गढ़ने में पालकों का महत्वपूर्ण योगदान है प्रतियोगिता परीक्षा में सफल छात्रों के अभिभावकों को सम्मानित किया गया, जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व जिला पंचायत सदस्य लच्छनतीन नाग, सरपंच प्रतिनिधि महेश नेताम (अध्यक्ष) शाला प्रबंधन विकास समिति, धन्नुराम पटेल उपाध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति, उपसरपंच बालसिंह मंडावी हेमलाल मंडावी (पंच)  , बलराम मंडावी , शिक्षक गुलशन  मरकाम , गजेंद्र गंगबैर , रामसाय नाग , जयराम मरकाम  दयाबत्ती नेताम , भागवती भेड़िया  चंदूलाल मरकाम, संदीप कोर्राम ,राजकुमार, जितेंद्र बोध एवं संस्था के विधार्थियों एवं गणमान्य नागरिक एवं सियानगण उपस्थित रहे।