CG दर्दनाक सड़क हादसा: रक्षाबंधन मनाने जा रही माँ-बेटे को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौके पर ही मौत…
रक्षा बंधन मनाने मायके जा रही महिला की दर्दनाम हादसे में मौत हो गयी। महिला के साथ उसके बेटे भी सड़क हादसे में जान गयी है। हादसा इतना विभत्स था कि दोनों के शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। घटना बिलाईगढ़ के गिधौरी थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।




Truck crushed mother-son going to celebrate Rakshabandhan
बिलाईगढ़ 29 अगस्त 2023। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार ज़िले से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है । रक्षा बंधन मनाने मायके जा रही महिला की दर्दनाम हादसे में मौत हो गयी। महिला के साथ उसके बेटे भी सड़क हादसे में जान गयी है। हादसा इतना विभत्स था कि दोनों के शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। घटना बिलाईगढ़ के गिधौरी थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।
जानकारी के मुताबिक मिरचीद गांव से महिला अपने बेटे के साथ रक्षा बंधन पर हसुवा गांव जा रही थी। इस दौरान बाइक सवार मां बेटे को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिस ट्रक से हादसा हुआ वो बालू से लदा हुआ था। ट्रक के टक्कर के बाद बाइक सवार मां बेटे नीचे गिर पड़े, जिसके बाद पीछे का चक्का दोनों के ऊपर चढ़ गया, इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
हादसे की सूचना पर गिधौरी पुलिस मौके पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। घटना खपरीडीह के पास हुआ है। महिला का शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है।