CG ओमिक्रॉन विस्फोट BIG NEWS :CG में ओमिक्रोन का बढ़ा खतरा.... छत्तीसगढ़ में 4 लोगों में नए वैरिएंट की पुष्टि....2 मरीज़ UAE से लौटे थे….2 मरीज़ की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नही…..मचा हड़कंप.......जानिए किस जिले में मिले मरीज……




......
नयाभारत डेस्क : रायपुर के चार लोगों में ओमिक्रान की पुष्टि हुई है। उनमें से दो तो यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) से लौटे थे। लेकिन शेष दो को यह बीमारी यहीं लग गई। छत्तीसगढ़ के एपिडेमिक कंट्रोल विभाग के डाइरेक्टर डॉ. सुभाष मिश्रा ने नया भारत से पृष्टि की बताया, हमने जिन लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच के लिए ओडिशा के भुवनेश्वर भेजे थे, उनमें चार की रिपोर्ट आई है। उनमें ओमिक्रान वेरिएंट का संक्रमण पाया गया है। सभी रायपुर के हैं। इनमें से दो की ट्रेवल हिस्ट्री है। वे लोग UAE-दुबई से वापस लौटे थे। यहां जांच हुई तो वे पॉजिटिव पाए गए। उसके बाद उनके नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। दूसरे दो लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। वे लोग यहीं ओमिक्रान संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।
डॉ. सुभाष मिश्रा ने नया भारत से कहा, इसका मतलब है कि ओमिक्रान का संक्रमण सोसाइटी में फैल चुका है। स्वास्थ्य विभाग, विदेश से लौटकर पॉजिटिव पाए गए लोगों और किसी क्लस्टर में पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों से लिए नमूनों को ओमिक्रान अथवा किसी दूसरे वेरिएंट की पहचान के लिए भुवनेश्वर लैब भेजता है। हर जिले से कोरोना पॉजिटिव पाए गए कुल लोगों में से 5% के नमूने भी जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजे जाते हैं। ऐसा रेंडम जांच के लिए किया जाता है ताकि कुछ नमूनों की जांच से वायरस में बदलाव की पहचान की जा सके।
कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में ओमिक्रॉन के 4 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या बढ़कर अब 5 हो गई है। इनमें विदेश से आने वालों में तीन और लोकल के दो मरीज शामिल हैं। उधर, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव भी काेरोना पॉजिटिव पाए गए है। इससे पहले 5 जनवरी को बिलासपुर जिले में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के एक मरीज की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात से लौटे बिलासपुर जिले के एक 52 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पीड़ित होने के बाद उसका सैंपल जिनोमिक सिक्वेंसिंग जांच (WGS) के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज भुवनेश्वर भेजा गया था। स्वास्थ्य विभाग को आज जांच रिपोर्ट मिली थी जिसमें कोविड-19 के ओमिक्रॉन (“Omicron” B.1.1529) वेरिएंट की पुष्टि हुई थी।