CG NEWS : प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा का हुआ भव्य स्वागत
राजनांदगांव। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के तौर पर गुरुवार को पहले राजनीतिक दौरे पर राजनांदगांव पहुंची कुमारी शैलजा के सामने टिकट के दावेदारों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया।




राजनांदगांव। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के तौर पर गुरुवार को पहले राजनीतिक दौरे पर राजनांदगांव पहुंची कुमारी शैलजा के सामने टिकट के दावेदारों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। कांग्रेस से टिकट की उम्मीद लिए दावेदारों ने उनके स्वागत-सत्कार में कोई कसर नहीं छोड़ी। शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों में उनका स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी। प्रदेश प्रभारी के स्वागत के लिए शहरभर में दावेदारों ने बैनर और पोस्टर लगाए।
पहले राजनीतिक प्रवास पर पहुंची सैलजा के समक्ष दावेदारों ने पार्टी आलाकमान और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए गए। कार्यकर्ताओं ने प्रभारी सैलजा और प्रदेश प्र्रभारी सचिव चंदन यादव के लिए भी जिंदाबाद के नारे लगाए। इससे पहले शहर पहुंची प्रदेश प्रभारी अपने स्वागत से अभिभूत नजर आई। उनके स्वागत में कांग्रेसजनों ने पुष्पवर्षा की। फूलमाला से लदी सैलजा को गुलदस्ते भी भेंट किए। अपने दौरे में प्रभारी दावेदारों का नब्ज टटोलेंगी। अविभाजित राजनांदगांव के छह सीटों के दावेदारों ने हाल ही में ब्लॉकों में अपने आवेदन जमा किए हैं। कांग्रेस में टिकट के लिए मारामारी की भी नौबत दिख रही है। सत्तारूढ़ दल होने के कारण कांग्रेस से टिकट हासिल करने दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है।