CG पति- पत्नी और वो : पत्नी के आशिक से तंग आकर पति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी…सुसाईड नोट लिखकर पत्नी के आशिक को ठहराया जिम्मेदार,जाने पूरा मामला…जाँच में जुटी पुलिस….
Cg News Husband-wife and her: Tired of wife's lover, husband committed suicide by hanging जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में पत्नी के आशिक से तंग आकर पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।मामले में घटना स्थल में सुसाईड नोट भी मिला है जिसमें पत्नी के आशिक पुरंदर यादव को जिम्मेदार बताया गया है।




Cg News Husband-wife and her: Tired of wife's lover, husband committed suicide by hanging
नया भारत डेस्क : जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में पत्नी के आशिक से तंग आकर पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।मामले में घटना स्थल में सुसाईड नोट भी मिला है जिसमें पत्नी के आशिक पुरंदर यादव को जिम्मेदार बताया गया है।
मामला है बगीचा के खंताडाँड़ का जहां बीती रात मृतक रोहित यादव पिता हरिराम यादव ने अपने घर के म्यांर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।इसके लिए उसने अपने सुसाईड नोट में पुरंदर यादव निवासी लसीआम्बा करडेगा को जिम्मेदार बताया है।मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
यह था मामला
रिश्तेदार प्रकाश यादव ने बताया कि मृतक का लगभग 9 वर्ष पहले विवाह हुआ था।पत्नी के प्रेम संबंध को लेकर वह परेशान था।अप्रैल में सामाजिक बैठक कर पत्नी को उसके आशिक पुरंदर यादव को सौंप दिया गया था।लगभग पांच महीने रहने के बाद पिछले 27 अगस्त को पत्नी फिर से मृतक पति के पास वापस आ गई और खंताडाँड़ में रहने लगी।
बीती रात किसी बात को लेकर विवाद के बाद पति ने फांसी लगा ली।लगातार पारिवारिक जीवन में तनाव के कारण मृतक परेशान था।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।